सुकमा
सुकमा ब्रेकिंग : नक्सलियों ने की सड़क निर्माण में लगे कर्मचारी की हत्या, वाहनों को आग में झोंका
सुकमा । नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। इसके साथ ही सड़क निर्माण में लगे एक कर्मचारी की हत्या कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के दोरनापाल व चिन्तलनार के बीच की सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इसी निर्माण कार्य में इन वाहनों लगाया गया था, जिसमे से एक टिप्पर व एक ट्रैक्टर को आग के हवाले किया है। इसके साथ ही पुलिस को एक कर्मचारी का तीर लगा हुआ शव भी मौके पर बरामद किया है। बताया गया कि नक्सलियों ने इसकी हत्या की है। एसपी केएल ध्रुव ने इस घटना की पुष्टि की है।