महासमुंद
छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर : आमाकोनी जंगल में मिली 2 तेंदुए की लाश, वन विभाग मौके पर …
महासमुंद । महासमुंद जिले के बागबाहरा वन परिक्षेत्र के आमाकोनी के जंगलों में 2 तेंदुए की लाश मिली है। शव देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी तस्कर ने इन तेंदुओं को मारा होगा। एक साथ दो तेदुओं की मौत से वन अमले की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वन विभाग के अफसर जांच करने मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक तेंदुए के चारों पंजे भी काटकर लिए गए हैं।
मामले में DFO पंकज राजपूत ने बताया है कि मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और जांच के बाद ही पूरी जानकारी निकल कर सामने आ सकेगी। महासमुंद जिले में पहले भी इस तरह के शिकार के मामले सामने आ चुके हैं।
पिछले साल सितंबर में आरोपियों ने जंगली सुअर को पकड़ने करंट बिछा दिया था, जिसकी चपेट में आने से से एक गर्भवती हथिनी की मौत हो गई थी।