रायपुर। राजधानी के माना थाना इलाके के वीआईपी रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एयरपोर्ट से वैक्सीन लेकर आ रही वैन और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों को गंभीर चोटें आईं हैं। तीनों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावते ने बताया कि रविवार दोपहर 1:30 बजे वीआईपी रोड पर दुर्घटना हुई है। एअरपोर्ट की ओर से वैक्सीन की डोज लेकर वैन आ रही थी, जबकि बाइक सवार तीन युवक तेजी से रायपुर की ओर से जा रहे थे। इसी दौरान पीटीएस चौक के आगे अंधे मोड़ के पास तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर वैक्सीन वैन से जा टकराई। हादसे में तीनों युवक को गंभीर चोटें आईं हैं। तीनों घायलों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रभारी ने बताया कि घायल तीनों युवक माना क्षेत्र के बडौदा गांव के रहने वाले है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही घायल युवकों की पहचान संभव हो सकेगी। फिलहाल तीनों युवक अस्पताल में भर्ती है|