गेवरा/दीपका। गेवरा खदान में सैनिटाइजर के नाम पर वाशिंग पाउडर का छिड़काव करने की शिकायत स्थानीय प्रशासन से की गई थी। कोरोना इतना खतरनाक वायरस है, जिसकी वजह से लोगों की जान जा रही है। इसके बावजूद गेवरा खदान में कर्मचारियों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन की टीम ने मारा छापा –
मामले की शिकायत पर आज नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी, थाना प्रभारी हरीश टांडेकर समेत पूरी टीम ने गेवरा खदान में छापा मारा और खदान के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजर में उपयोग किए जाने वाले केमिकल का जब्त किया।
कर्मचारियों ने उठाई मांग –
बता दें कि आज दोपहर 1:00 से 3:00 के बीच में गेवरा खदान के भारी वाहनों में संक्रमण से बचने चिन्ह सेनीटाइजर करने की मांग कर्मचारियों के द्वारा उठाई गई थी सिविल विभाग को उक्त कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
आज गेवरा वर्कशॉप के डंपरों में सैनिटाइजर छिड़काव किया जा रहा था, तो ऑपरेटरो ने इसका विरोध किया। कर्मचारियों ने बताया कि छिड़काव के दौरान झाग निकल रहा था क्योंकि इसमें केमिकल के बजाय वाशिंग पाउडर मिला हुआ था। इसकी शिकायत ट्रेड यूनियन के नेताओं को भी दी गई।
महाप्रबंधक एस पी एस भाटी ने कहा –
वही, जब मामले को लेकर गेवरा प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक एस पी एस भाटी जी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मामले का पता करके जानकारी देंगे।
ट्रेड यूनियन एचएमएस के नेता ने कहा –
इस मामले में ट्रेड यूनियन एचएमएस के नेता एस सी मंसूरी ने कहा की ऑपरेटर के द्वारा विरोध करने के बाद शिकायत प्राप्त हुआ था। यह लापरवाही है, प्रबंधन को निष्पक्ष जांच करा कर संक्रमण से बचाव के लिए केमिकल से सेनीटाइज करना चाहिए, जिससे कर्मचारी सुरक्षित रह सकें।