कबीरधाम । जिले के वनांचल क्षेत्र बोड़ला ब्लॉक के कुकरापानी गांव के लोगों ने कोरोना का टीका लगवाने से इनकार कर दिया है। गांव के लोगों ने तो स्वास्थ्य कर्मियों को गांव के अंदर ही आने नहीं दिया और बाहर से भगा दिया।
दरअसल, स्वास्थकर्मी कुकरापानी गांव कोरोना टीकाकरण के लिए पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने स्वास्थ्यकर्मियों को गांव की सीमा पर ही रोक दिया। ग्रामीणों ने साफ कोरोना टीका लगवाने से मना कर दिया, उन्होंने कहा कि हमारे गांव में कोरोना नाम की बीमारी है ही नही तो हम किस बात का टीका लगवाएं। ग्रामीणों का वीडियो भी सामने आया हैं।
ग्रामीणों की इन बातों से साफ है कि यहां जानकारी का अभाव है इसलिए वे कोरोना टीकाकरण से मना कर रहे हैं। बता दे गांव में ज्यादातर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों का निवास है। शहरी क्षेत्रों के लोग टीकाकरण को लेकर जागरूक हैं और समय पर टीका भी लगवा रहे हैं।
लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के लोग टीका नहीं लगवाना चाहते, उन्हें लगता है कि टीका लगवाने से बुखार आता है या कोई भी मर जाता है, जबकि यह केवल अफवाह है। जिला प्रशासन द्वारा गांव के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक नहीं किया गया है, जिसकी वजह से स्वास्थ्य कर्मियों को ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।