breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़
Trending
खबर का असर- करपात्री स्टेडियम में पिछले 6 माह से बंद लाइट नामक CG News Time में खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन ने लिया सुध, स्ट्रीट लाइट चालू

कवर्धा – CG News Time द्वारा कल “जिम्मेदारों की अनदेखी, 6 माह से करपात्री स्टेडियम बंद पड़ी है लाइट रोज मायुस होकर लौट रहे आरक्षक की तैयारी कर रहे अभ्यार्थी” खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आयी युवा कल्याण एवं खेल विभाग ने आज सुधार कार्य करवा स्ट्रीट लाइट की दूधिया रौशनी से फिर जगमगा उठा करपात्री स्टेडियम जिससे अब अभ्यर्थी देर शाम तक अभ्यास करते नजर आए।