बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना टीका लगाने की तैयारी शुरू, वैक्सीन लगवाने से पहले जान ले ये बात ..
रायपुर । कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्र सरकार ने 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान कर दिया है। इस बीच छत्तीसगढ़ में टीकाकरण के लिए तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत से अब तक 17 प्रतिशत आबादी को टीके लग चुके हैं। इसमें हेल्थ फ्रंट लाइन वर्कर की तादाद करीब 6 लाख और 45 से अधिक उम्र के लोगों की तादाद 44 लाख से ज्यादा है।
अब 18 साल की नई श्रेणी में 18 से 45 साल के बीच के प्रदेश में आरंभिक रूप से अनुमानित 1.20 करोड़ युवाओं को और टीके लगाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ में फिलहाल की स्थिति में आबादी के अनुपात में राष्ट्रीय औसत 7.79 प्रतिशत से प्रदेश का औसत लगभग 10 प्रतिशत से ज्यादा यानी 17 प्रतिशत से अधिक हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी में अब तक 66 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीका लग चुका है।
वहीं 88 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर और 91 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर को भी टीके लग चुके हैं। प्रदेश में अभी तक पहला डोज लगवाने वालाें की तादाद ही 44 लाख से ज्यादा रही है। एक मई से वैक्सीनेशन की मुहिम के बाद प्रदेश में करीब दो करोड़ से अधिक की आबादी वैक्सीनेशन के कवरेज में आ जाएगी। यानी आबादी का 66 प्रतिशत वैक्सीनेशन कवरेज में आ जाएगा।
लक्षण हों तो जांच के बाद ही लगवाएं टीके
प्रदेश के हेल्थ विभाग के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के प्रभारी डॉ. सुभाष मिश्रा के मुताबिक सभी को टीका लगवाना चाहिए, लेकिन कोरोना के लक्षण हो तो जांच जरूर करवाएं। इसके बाद ही वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ हो रहे मरीजों में अधिकांश ऐसे मरीज हैं, जो समय पर जांच करवाकर जल्दी इलाज शुरू कर देते हैं। इसलिए लोगों से हम बार-बार कह रहे हैं कि कुछ भी असहज लगने पर जांच जरूर करवाएं, ताकि वो जल्द ही स्वस्थ हो सकें।