कवर्धा : अब 18+ को लगेगी कोरोना वैक्सीन, भाजपा मंडल ने किया प्रधानमंत्री का धन्यवाद, देश का युवा भी अब सुरक्षित

कवर्धा । भारतीय जनता पार्टी कवर्धा शहर मण्डल ने केन्द्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 18 वर्ष के ऊपर के लोगो को टिका लगाने के निर्णय का स्वागत किया। साथ ही प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
शहर मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी ने कहा की केंद्र सरकार लगातार कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को मजबूती से लड़ रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार देशभर में वैक्सिनेशन का व्यापक अभियान चला रही है। सर्वप्रथम योजनाबद्ध तरीके से बुजुर्गों को सुरक्षित करने की दिशा में आगे बढ़ना, फिर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को शामिल कर उन्हें सुरक्षित करने का प्रयास और अब 1 मई से 18 वर्ष की उम्र और उससे अधिक के युवाओं को वैक्सिनेशन की पात्रता दिया जाना।
केंद्र सरकार की दूर दृष्टि और बेहतर प्रबंधन क्षमता का उदाहरण है। कोरोना संक्रमण को लेकर सजग केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन और वेंटिलेटर युक्त ट्रैन के माध्यम से इमरजेंसी सुविधा रिजर्व में बैकअप के तौर पर रखने का विषय हो या आवश्यक दवाईयों, रेमडेसिवीर इंजेक्शन के मूल्य पर नियंत्रण करते हुए न्यूनतम मूल्य का निर्धारण, देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति, देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त टीकाकरण जैसे अनेकों विषयों पर देश की जनता के हित में कई बड़े निर्णय भी लिए है।
जिसके लिए सबका साथ सबका विश्वास से हम सभी इस कोरोना संकट को हराएंगे, इसी संकल्प के साथ युवा शक्ति वैक्सनेशन को बढ़ावा देने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु आह्वान किया है।