रायपुर । इस समय आईपीएल मैच का सीजन चल रहा है। पहले से ज्यादा सटोरिए लॉक डाउन की वजह से काफी एक्टिव है। इसी बीच राजधानी रायपुर में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाते खाईवाल समेत चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दे कि खाईवाल विशाल खंडेलवाल समेत कटोरा तालाब स्थित घर मे क्रिकेट सट्टा खेलते हुए अन्य 3 सटोरिये गिरफ्तार किये गए है, जिनके पास से 3 लाख नगदी समेत 4 मोबाइल जब्त किये गए है। यह कार्यवाही सीएसपी सिविल लाइन नसर सिद्दीकी के निर्देश पर हुई है।
गिरफ़्तार हुए सटोरियों के नाम:-
1. निर्मल पिंजानी, कटोरा तालाब
2. अंशुल जैन, न्यू राजेन्द्र नगर
3. प्रशांत शर्मा, पुरानी बस्ती
4. विशाल खंडेलवाल उर्फ बिट्टू, रहेजा रेसीडेंसी (खाईवाल)