बड़ी खबर : कोरोना को लेकर मोदी ने संभाली कमान, सीएम भूपेश की मांग, केंद्र सरकार की दरों पर ही राज्यों को भी मिले वैक्सीन
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना नियंत्रण की व्यवस्था और टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्रियों की ऑनलाइन बैठक में हिस्सा लिया।
बता दे कि सीएम बघेल ने केंद्र सरकार की दरों पर ही राज्यों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है। 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए वैक्सिनेशन अभियान चलाने के लिए वैक्सीन उपलब्धता की कार्ययोजना राज्यों को शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है।
इसके साथ उन्होंने ये भी कहा है कि जीवनरक्षक दवाओं की आपूर्ति में उत्पादक राज्य बाधक न बने। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्रियों की ऑन लाइन बैठक में ये मांग की है।
इस बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पॉल भी शामिल हैं। वहीं, मुख्यमंत्री निवास से स्वास्थ्य मंत्री टीएस. सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला बैठक में मौजूद रहे।