छत्तीसगढ़ : कथित अगवा जवान की रिहाई के लिए गोंडवाना समाज आया सामने, ASI मुरली ताती को लेकर तरह-तरह की बातें, जानियें आप भी
बीजापुर। जिले के पालनार में आयोजित मेला से कथित रूप से अपहृत सब इंस्पेक्टर मुरली ताती की रिहाई के लिए गोंडवाना समाज समन्वय समिति सामने आई है। समाज का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को नक्सलियों के अधिकार क्षेत्र के लिए रवाना हुआ है। हालांकि अभी तक नक्सलियों ने जवान मुरली ताती के अपहरण की बात स्वीकार नहीं की है और न ही कोई पर्चा सार्वजनिक किया है।
गोंडवाना समाज का प्रतिनिधि मंडल नक्सलियों के आधार क्षेत्र में जाकर जवान की सकुशल रिहाई की मांग करेगा। उम्मीद जताया जा रहा है कि सामाजिक स्तर के प्रयास से जवान मुरली ताती की सकुशल रिहाई हो जाएगी। इधर, जवान की पत्नी और बड़े भाई ने नक्सलियों से जन सुनवाई लगाकर छोड़ने की मार्मिक अपील की है। जवान की पत्नी का कहना है कि मोहन ताती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
बताया यह भी जा रहा है कि मुरली ताती की दिमागी हालत ठीक नहीं है। वह डेढ़ महीने से अधिक समय से ड्यूटी से गैरहाजिर था। पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि उसका इलाज चल रहा था। 21 अप्रैल की शाम चार बजे उसका बीजापुर के पालनार से अपहरण हुआ था। बताया गया कि वह जगदलपुर से बीजापुर पालनार मेला घूमने आया था। इस मामले पुलिस की ओर से जवान के अपहरण की पुष्टि पुलिस के अधिकारियों ने नहीं की है। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज से इस मामले में हमने जानकारी जुटानी चाही, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।