कबीरधाम
कबीरधाम ब्रेकिंग : ASI लापता, दूर-दूर तक नही मिला सुराग, सरगर्मी से पुलिस कर रही तलाश
कबीरधाम । नक्सल प्रभावित क्षेत्र के पुलिस कैंप से सीएएफ का ASI लापता है। इस वक्त यह जिले की बड़ी खबर है।
बता दे कि 20 वीं बटालियन के ASI क्रिस्टोफर लकड़ा के 21 अप्रैल से ही लापता होने की जानकारी मिल रही है। घटना के दिन से पुलिस लगातार तलाश कर रही है, लेकिन गायब ASI तो दूर, कोई सुराग तक हाथ नही लगा है।
पुलिस ने रेंगाखार थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करा दी है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर बनाये गए पुलिस कैंप से ASI लकड़ा के गायब होने की सूचना है। रेंगाखार थाना क्षेत्र के पंडरीपानी पुलिस ने यहां कैम्प लगाया है।