कबीरधाम

कबीरधाम : परेशान व जरूरतमंदों का सहारा बनी सिंघनपुरी जंगल पुलिस, नक्सल व दुरस्त वनांचल तक लोगों को पहुंचा रही मदद

कबीरधाम । कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में 7 दिन तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, जिस वजह से लोगों को बेवजह बाहर निकलने की मनाही है। ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।

लॉकडाउन में सबसे ज्यादा असर गरीब परिवार को हो रहा है, जिनको जीविका के लिए रोजाना कमाई की जरूरत पड़ती है। कबीरधाम में भी कई ऐसे परिवार हैं, जिन्हे लॉकडाउन के कारण मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा होगा, लेकिन हम जानते हैं कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने में लॉकडाउन बहुत ही कारगर है, जिस कारण से शासन प्रशासन द्वारा सख्ती से लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया गया है।

कबीरधाम पुलिस के अधिकारियों एवं जवान जहां एक तरफ इस बात का ध्यान रख रहे हैं, कि लॉकडाउन का पालन सही तरीके से हो। वहीं, कबीरधाम पुलिस इस दौरान उन गरीब परिवारों का भी ख्याल रखते हुए नजर आ रहे हैं, जिन्हे लॉक डाउन में रोजमर्रा की छोटी-छोटी वस्तुओं की परेशानी हो रही है। उन सभी परिवारों को किसी तरह की समस्या या परेशानी ना हो इसलिए कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान शलभ सिन्हा के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, कि अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में आम जनों तक यथासंभव मदद पहुंचाएं साथ ही क्षेत्र के संपन्न लोगों को भी असहयोग, जरूरतमंदों की मदद करने जागरूक करें।

किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, तो उससे अवगत कराएं उसे जल्द ही दूर किया जाएगा। इसी तारतम्य में थाना सिंघनपुरी निरीक्षक आनंद शुक्ला के द्वारा सिंघनपुरी जंगल क्षेत्र, तथा वनांचल के ग्राम कटोरी के कोरोना से ग्रसित मरीजों के परिवार से पूर्णता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मरीज का हालचाल जाना।

उन्हें किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर जानकारी देने कहा गया था, जिस पर वनांचल क्षेत्र के अनेकों असहाय परिवारों के ने थाना प्रभारी से लगातार संपर्क किया, जिस पर सिंघनपुरी थाना प्रभारी व पुलिस टीम ने तत्काल कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिवार जनों को जिन का इलाज चल रहा है, तथा घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, उन परिवारों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाया गया। साथ ही क्षेत्र के विकलांग व असहाय, जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचकर उनकी रोजमर्रा की वस्तुएं प्रदान की गई तथा ग्राम के वरिष्ठ एवं संपन्न जनों से जरूरतमंदो की यथासंभव मदद करने अपील की गई।

इस सराहनीय कार्य में थाना सिंघनपुरी प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला तथा थाना सिंघनपुरी पुलिस टीम का योगदान रहा।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!