कबीरधाम : पुलिस ने उपद्रवियों को सिखाया सबक, कान पकड़ बोले नही भूलेंगे अब, लॉक डाउन का ऐसा सबक …
कबीरधाम । लॉकडाउन के बाद भी बेवजह घूमने वालों की कमी नहीं है। बिना काम के लोग घर से बाहर निकल जा रहे हैं। इनकी इन्ही हरकतों को लगाम लगाने के लिए पुलिस ने मजेदार तरीका अपनाया है।
बता दे कि चौकी बाजार चारभांठा में बिना काम के घूमने वालों को पुलिस ने रोका। इस बार इन्हीं हिदायत नहीं दी गई, बल्कि बीच सड़क में जमकर उठक-बैठक कराया गया। सरेआम इन लोगों का कान पकड़ा कर पुलिस ने उठक बैठक कराया। सबसे खास बात यह है कि अब इन लोगों का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो दूसरों के लिए सबक है ताकि वह बेवजह घर से ना निकले।
वही, चौकी बाजार चारभांठा प्राभारी नवरत्न कश्यप ने बताया कि पुलिस ने इन्हें चेताया है कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन ना करें वरना सख्त कार्यवाही की जाएगी। बता दे कि जिले में असामाजिक तत्व उत्पात मचाने में कमी नहीं कर रहे हैं लेकिन पुलिस ने भी इन्हें सबक सिखाने की ठानी है। पुलिस हर वह कोशिश कर रही है, जिससे लोग अपने घर पर रहे व सुरक्षित रहें।
पुलिस ने भी इन्हें सबक सिखाने की ठानी है। पुलिस हर वह कोशिश कर रही है, जिससे लोग अपने घर पर रहे व सुरक्षित रहें।