कबीरधाम : ‘दो रोटी बेजुबानो के लिए’ थाना स. लोहारा ने किया अभियान आरंभ, पुलिसकर्मी बेजुबानो को खिला रहें भोजन
कबीरधाम । वर्तमान मे वैश्विक महामारी कोरोना से पुरा देश संघर्ष कर रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए प्रसाशन ने जिला मे लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके कारण थाना क्षेत्र के हॉटल भोजनालय ढाबा आदि बंद है। साथ ही अन्य गतिविधीयो पर भी रोक लगी हुई है।
एैसी परिस्थियों मे थाना क्षेत्र के बेजुबान जीवो गाय, बैल कुत्ते इत्यादि के भोजन की विकट समस्या को देखते हुए थाना स. लोहारा ने ‘दो रोटी बेजुबानो के लिए’ अभियान प्रारम्भ किया।
बता दे कि लॉकडाउन का पालन कराने और कानुन व्यवस्था बनाने थाना पेट्रोलिंग टीम लगातार क्षेत्र मे गस्त करती रहती है। पेट्रालिंग की टीम गस्त में जाते समय पेट्रोलिंग गाड़ी मे बेजुबान जीवो के लिए थाना से भोजन इकट्ठा कर ले जाती है और इस दौरान घुम-घुमकर भुखे बेजुबान जीवो को रोटी बिस्कीट, खाना ख़िलाती है।
इन विकट परिस्थितियों में थाना क्षेत्र के बेजुबान जीव भी सुरक्षित रह सके इसलिए इस अभियान मे थाना लोहारा क्षेत्र के सभ्रांत जनो द्वारा थाना टीम को सहयोग किया जा रहा है।