कवर्धा : सीएम संग विडियो कांफ्रेंस में जुड़े कोरोना संक्रमित पालिका अध्यक्ष, कोविड को लेकर बताया शहर का हॉल
कवर्धा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कोरोना संक्रमण व बचाव संबंधी विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा की। विडियो कान्फ्रेसिंग में रायपुर संभाग व दुर्ग संभाग के नगर पालिका अध्यक्ष व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सीधे बात किये लिए आमंत्रित किया गया था।
बता दे कि नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा कोरोना संक्रमित होने के कारण निजी हाॅस्पिटल में उपचारित होने के बाद भी विडियो कान्फ्रेसिंग से जुड़कर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए नगर पालिका द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
दाह संस्कार हेतु बनाई गई टीम –
उन्होनें बताया कि कोरोना संक्रमितों को होम आईसोलेट किया गया है। होम आईसोलेट में रहने के लिए नगर पालिका लगातार मुनादी के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर कर रही है। निकाय की नगर पालिका टीम निगरानी भी करती है। कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों के दाह संस्कार के लिए निकाय के 4 कर्मचारियों की टीम तैयार की गई है, जो निर्धारित शवदाह गृह में अंतिम संस्कार करती है। उन्होनें बताया कि अभी तक शहरी क्षेत्र में कोविड से 12 मौते हुई है। इसी तरह मास्क नही पहनने वाले लोगों पर दण्ड राशि के रूप में 158900/-रूपये एवं कोरोना नियमों को पालन नही करने वाले दुकानदारों से 14200/-रूपये वसूल किया गया है।
कैबिनेट मंत्री अकबर भाई ले रहे जानकारी –
नगर पालिका अध्यक्ष बताया कि कैबिनेट मंत्री व विधायक कवर्धा मंत्री अकबर ने पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराया है, जिसे आवश्यकतानुसार हाॅस्पिटलों में प्रदान किया गया है। मंत्री प्रतिदिन कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए दूरभाष के माध्यम से दिशा-निर्देेश दे रहे है तथा हालातों से रूबरू हो रहे है। प्रतिदिन शहरों की साफ-सफाई किया जा रहा है। मेन रोड के सभी छोटी-बडी नालियों को साफ किया जा रहा है। नगर पालिका के सभी पार्षद अपने-अपने वार्डाे में कोरोना को लेकर जागरूकता ला रहे है फायर बिगे्रड के माध्यम से वार्डो को सैनेटाईज भी किया जा चुका हैै।
कोरोना से निपटने पूरी तैयारी – सीएमओ –
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कोविड 19 संबंधी संपूर्ण कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विडियो कान्फ्रेसिंग में कोरोना संक्रमण वारयस से बचाव को लेकर किये जा रहे उपायों को भी विस्तारपूर्वक बताया। कवर्धा शहर में कोविड हाॅस्पिटल, प्रतिदिन हो रहे कोरोना परीक्षण, टीकाकरण, होम आईसोलेशन, मास्क नही पहनने वाले के खिलाफ जुर्माना, दाह संस्कार हेतु व्यवस्था, हॉस्पिटलों मे आक्सजीन सिलेंडर, कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्रों सहित अन्य कोरोनो संक्रमण की जानकारी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दी गई।
अन्नपूर्णा सेवा समिति की तारीफ –
सीमएओ नरेश कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि कवर्धा शहर के अन्नपूर्णा जन सेवा समिति के साथ-साथ अन्य सामाजिक स्वयं सेवी संगठन द्वारा निजी एवं शासकीय कोविड हाॅस्पिटल में मरीज के साथ रहने वाले गरीबों, भीख मांगकर खाने वाले व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी तरह शासकीय मुक्तांजलि वाहन के अलावा सिक्ख समाज के द्वारा प्रदत्त स्वर्ग रथ से भी मृत शरीर को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
विडियो कान्फ्रेसिंग में डिप्टी कलेक्टर अनिल कुमार सिदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, सहायक अभियंता एम.एल.कुर्रे, डीपीएम नीलु धृतलहरे भी उपस्थित रहे।