कबीरधाम

कबीरधाम : कलेक्टर ने मांगा जनता से सहयोग, मंत्री अकबर की मदद से जिलें में मिल रही हर सेवा, जल्द रेमडीसीवीर भी ..

कबीरधाम । जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है। मंत्री अकबर लोगों की हर जरूरतों का ध्यान स्वयं रख रहे हैं।

इसी बीच कवर्धा कलेक्टर ने लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए शासन व जिला प्रशासन स्तर पर हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन हमें जनसहयोग भी चाहिए। जनता जागरूक हों और कोरोना के लक्षण होने पर तत्काल उपचार शुरू कराएं, जिससे आपातकाल घटाई जा सके। हमने जिले के स्वास्थ्य सेवाओं की गति लगातार तेज कर दी है। इसके लिए बाकायदा मंत्री मोहम्मद अकबर भी सहयोग कर रहे हैं। जिले को अब तक 286 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर, 5 ऑक्सी फ्लो थेरेपी मशीन उपलब्ध करवाया है व जल्द ही उनके माध्यम से 3000 रेमडीसीवीर इंजेक्शन भी उपलब्ध कराने का आश्वासन मिला है।

ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की संख्या बढ़ाई गई

जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्टेप बाई स्टेप त्वरित निर्णय लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। उन्होंने बताया कि –

– डेडिकेट कोविड अस्पताल* में 100 में से 98 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर हैं।

– इसी प्रकार जिला अस्पताल में लक्षण युक्त कोरोना नेगेटिव मरीजों के लिए 39 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर उपलब्ध हैं।

– जिला अस्पताल परिसर स्थित सुधा देवी धर्मशाला में 50 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था कर दी गई है। कोविड केयर सेंटर में बेड फूल होने की स्थिति में यहां सेवाएं शुरू कर दी जाएगी।

– कोविड केयर सेंटर महराजपुर में 350 बिस्तरों में से 50 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त हैं। सुखद खबर यह है कि जरूरत पड़ने पर यहां 75 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर बढ़ाने के लिए व्यवस्था एडवांस में रखा गया है।

लक्षण वाले व्यक्तियों को तत्काल दी जाएगी दवाएं –

शासन स्तर पर कोरोना नियंत्रण के लिए हर पहल की जा रही हैं। इन दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव द्वारा जिला कलेक्टर्स की वर्चुअल बैठक लेकर इस सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि इसी कड़ी में राज्य शासन ने कोविड लक्षण वाले व्यक्तियों को तत्काल दवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए बाकायदा मितानिनों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर घर-घर सर्वे करवाया जाएगा व लक्षण वाले लोगों को तत्काल दवा देकर इस सम्बंध में काउंसलिंग कराया जाएगा।

टेस्टिंग सेंटर्स में भी सभी दवाओं के पैकेट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि यदि जांच कराने वाले व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आया तब भी या लक्षण वाले लोगों के रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी उन्हें लक्षण के आधार पर दवा दी जा सके।

कहा कितने बेड रिक्त

जिले में कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त व बिना ऑक्सीजन रहित बेड की व्यवस्थाओं को दिनांक 25 अप्रैल रविवार की स्थिति में इस तरह समझ सकते हैं-

डेडिकेटेड कोविड अस्पताल

– कुल बिस्तर 100
– कुल ऑक्सीजन युक्त बिस्तर 98
– कुल रिक्त बिस्तर 28 ऑक्सीजन युक्त व 2 ऑक्सीजन रहित सहित।

कोविड केयर सेंटर महराजपुर

– कुल बिस्तर 300
– कुल ऑक्सीजन युक्त बिस्तर 50
– कुल रिक्त बिस्तर ऑक्सीजन युक्त 43 व ऑक्सीजन रहित 208 बिस्तर।

जिला अस्पताल कवर्धा

– कुल बिस्तर 100
– कुल ऑक्सीजन युक्त बिस्तर 39
– कुल रिक्त बिस्तर 11 ऑक्सीजन युक्त, 59

सुधा देवी धर्मशाला

– कुल बिस्तर 50
– कुल ऑक्सीजन युक्त बिस्तर 50
– कुल रिक्त बिस्तर 50

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!