कबीरधाम : साइकल पर निकले पुलिस कप्तान, पंडरिया थाना पुलिस का बढ़ाया उत्साह, नगरवासियों को किया जागरूक
कबीरधाम । पंडरिया थाना में ड्यूटी पर तैनात जवानों का उत्साहवर्धन करने व नगर वासियों को जागरूक करने के लिए खुद पुलिस अधीक्षक फील्ड में उतर आये।
बता दे कि महामारी से बचाव के लिए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी एन.के. बेंताल, थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक के.के. वासनिक एवं थाना पंडरिया पुलिस टीम के साथ नगर में साइकिल चलाकर आम जनों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन करने अपील किया।
उन्होंने कहा कि बिना आवश्यक कारण के घर से ना निकलने, कोरोना से बचने के लिए मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बार-बार साबुन से हाथ धोने या सेनीटाइजर का इस्तेमाल करें।
वही, लोगों से अपील कि शासन प्रशासन का साथ अब तक जैसे महामारी को हराने में दे रहें है, उसी प्रकार आगे भी साथ देते रहें। यदि किसी प्रकार की समस्या आती है, तो थाना पंडरिया पुलिस से संपर्क करें।