कबीरधाम : पिपरिया पुलिस ने लॉक डाउन उल्लंघन करने वालों से घण्टों कराया कुछ ऐसा, लोग बोले अनोखी पुलिस लाठी डंडों से नही करती बात
कबीरधाम । कोरोना महामारी की वजह से कबीरधाम जिले में संपूर्ण लॉकडाउन शासन प्रशासन ने लगा रखा है ताकि गंभीर वायरस से लोगों को बचाया जा सके। साथ ही लॉक डाउन का मकसद कोरोना की चैन को तोड़ना है।
बता दे कि कबीरधाम पुलिस कप्तान शलभ कुमार सिन्हा ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को लोगों से लॉक डाउन का पालन सही तरीके से कराने का निर्देश दिया है। पुलिस का मकसद लोगों को लॉकडाउन का सही अर्थ समझाना है, ताकि इस महामारी को सब मिलकर हरा सकें।
अधिकारियों के आदेश पर जिले भर में लॉकडाउन को सुचारू रूप से पालन कराने के लिए समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं पॉइंट ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान जिलावासी भी पुलिस का भरपूर साथ दे रहे हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व ऐसे हैं, जो लॉकडाउन पर बिना कारण घर से बाहर निकल कर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चलाते हुए घूमते नजर आते हैं।
पिपरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मूलचंद पटले तथा पिपरिया पुलिस टीम के द्वारा इन्हें बेहतरीन सबक सिखाया गया। इनसे पुलिस योग व वृक्षासन करा रही है। इस योग को ध्यान योग भी कहा जाता है, क्योंकि इस योग को करते वक्त ध्यान और एकाग्रता की जरूरत होती है।
बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को इसकी सख्त जरूरत है ताकि वह अपने मन और शरीर को एकाग्र कर घर में सुरक्षित रहे और अपने परिवार समाज क्षेत्र व जिले वासियों को भी सुरक्षित रख सकें। इसलिए थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक मूलचंद पटले एवं थाना स्टाफ ने कोरोना के दौर में इस तरह की हरकत करने वाले असामाजिक तत्वों को सड़कों, चौक, चौराहों, आदि स्थानों में वृक्षासन करा रही है। इन्हें कड़ी हिदायत दिया गया कि यदि दोबारा इस प्रकार की हरकत सामने आती हैं, तो महामारी अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मूलचंद पटले के कुशल नेतृत्व में थाना पिपरिया पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा जिसे पिपरिया क्षेत्र वासी आम जनों ने अत्यंत सराहा है।