कबीरधाम : आखिर चालू हुआ DCH का वेंटिलेटर, मरीजों नही होगी असुविधा, सीजी न्यूज़ टाइम ने उठाया था बड़ा मुद्दा, पढ़िये पूरी खबर
कबीरधाम । जिला कोरोना अस्पताल में वेंटिलेटर आखिर चालू हो गया, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों को दर-दर की ठोकर नहीं खानी पड़ेगी।
बता दे कि मंत्री मोहम्मद अकबर व जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के प्रयासों के बाद आखिरकार जिला कोरोना अस्पताल में रखा वेंटिलेटर चालू हो गया है। इससे पहले शिकायत मिली थी कि जिला कोरोना अस्पताल में वेंटिलेटर तो है लेकिन इसे चलाने वाला कोई नहीं है। इसकी जानकारी मंत्री मोहम्मद अकबर और जिला कलेक्टर दोनों को दी गई, जिसके बाद तत्काल कलेक्टर ने वेंटिलेटर चलाने वाले कर्मचारियों की नियुक्ति की बात कही थी। अब यह वेंटिलेटर चालू हो गया है।
दरअसल, जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इस बीच ज्यादा संक्रमित मरीजों को वेंटिलेटर के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा था, जबकि जिले में पर्याप्त वेल्टीलेटर की सुविधा उपलब्ध थी।
ऐसे हुआ पर्दाफाश –
विदित हो कि मामले ने तब तूल पकड़ा था जब सीएमएचओ के झूठ का पर्दाफाश सीजी न्यूज़ टाइम द्वारा किया गया। CMHO ने कलेक्टर के साथ हुई मीटिंग में मीडिया के सामने कहा था कि कोरोना से लड़ने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के पास सभी सुविधाएं उपलब्ध है। जबकि उस दौरान वेंटिलेटर तो था लेकिन उसे चलाने वाला कोई नहीं था जिसकी जानकारी सीएमएचओ ने कलेक्टर को दी ही नहीं। इस बात को सबसे पहले सीजी न्यूज़ टाइम ने उठाया। इसके फल स्वरुप कलेक्टर ने इस मामले का संज्ञान लिया।
CMHO डॉक्टर शैलेंद्र मंडल ने बताया –
जिला अस्पताल CMHO डॉक्टर शैलेंद्र मंडल ने सीजी न्यूज़ टाइम से बातचीत में बताया कि जिलें में कुल 7 वेंटीलेटर है, जिनमें से 6 DCH में है और एक जिला अस्पताल में है। टोटल 7 वेंटिलेटर में से 3 वेंटिलेटर आज शुरू कर दिया गया है शेष 4 को जल्द शुरू करने की योजना है। इन वेंटीलेटर को चलाने के लिए डॉक्टरों को रायपुर मेडिकल कॉलेज से प्रशिक्षण दिलाया गया है। इन्हें ऑपरेट करने के लिए डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन सहित 8 स्टॉफ की टीम तैयार की गई है। आज ही एक मरीज को वेंटिलेटर में शिफ्ट किया गया है यदि आवश्यकता पड़ी तो और वेंटिलेटर मंगाए जाएंगे।