
Pandariya big news: Newly elected MLA Bhavana Bohra’s gratitude rally padyatra will be held on 16th December.
पंडरिया। पंडरिया की नवनिर्वाचित विधायक और समाज की सेविका भावना बोहरा अपनी जीत के बाद जनता का आभार जताना चाहती है।
बता दे कि इसके लिए पंडरिया विधायक भावना बोहरा के द्वारा 16 दिसंबर दोप. 2:00 बजे से आभार रैली पदयात्रा निकाली जाएगी। इस पदयात्रा में भाजपा की नव विधायक भावना बोहरा के अलावा भाजपा के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
पदयात्रा का प्रारंभ रौहा कॉलेज से किया जाएगा, जो कि हरिनाला, गांधी चौक, महामाया मंदिर, बड़े पुल हनुमान मंदिर, गुरु घासीदास गुरुद्वारा, वार्ड तीन गली, गोपी बंद तालाब टेंट हाउस, पुराना बस स्टैंड से होते हुए गांधी चौक में समाप्त होगा।