कवर्धा : कोरोना से मरने वालों को मोक्ष दिला रहें नगर पालिका सीमएओ और साथी, पेश की मानवता की मिशाल

कवर्धा । कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही असमय होने वाले मौत की संख्या भी बढ़ रही है। इस मुश्किल वक्त में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना गरीब और बेसहारा लोगों को करना पड़ रहा है। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान नगर पालिका अंतिम संस्कार टीम का स्वयं कमान संभाले नगर पालिका सीएमओ नरेश कुमार वर्मा व उनकी टीम ने मानवता की एक ऐसी मिसाल पेश कर रही है, जिसे सुनकर आप भी नगर पालिका टीम की तारीफ करेंगे।
बेसहारा का सहारा बनकर कर रहे अंतिम संस्कार
नगर पालिका कवर्धा सीमएओ नरेश कुमार वर्मा बताते है कि छत्तीसगढ के सभी जिलो में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं कवर्धा में भी प्रतिदिन मरीज बढ़ रहे है तथा असमय मौत भी हो रही है। इस मुश्किल वक्त में लोगों की मदद करना बहुत जरूरी है ऐसे में कोविड से मरने होने वाले व्यक्तियों का दाह संस्कार करने के लिए नगर पालिका परिवार साथ है।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा कोरोना संक्रमित है लेकिन रोजाना हो रहे कार्यो के सफाई व्यवस्था व कोरोना संक्रमण के लिए किये जा रहे उपायों के बारे में रोजाना फोन पर माॅनिटरिंग कर रहे है। उन्होंने शहर के असहाय व गरीब परिवार जिनके परिजन अंतिम संस्कार के लिए सक्षम नहीं है। उनका अंतिम संस्कार निकाय द्वारा किए जाने के लिए निर्देश दिया था।
सीएमओ ने बताया कि निर्देशानुसार 4 सदस्यीय टीम तैयार किया गया है, जिसका माॅनिटरिंग मैं स्वयं कर रहा हूं। हिन्दू रिति रिवाज से अंतिम संस्कार हो, हम ऐसा प्रयास कर रहे है हमको जैसे कोरोना से मौत की सूचना मिलती है। हम स्वयं मुक्तिधाम पहुंचकर अंतिम संस्कार किये जाने के लिए सारी प्रक्रिया पूर्ण कर मृतक के परिजन के साथ आने वाले 2-4 सदस्यों के साथ मिलकर अंतिम संस्कार करते है।
कौन कौन है 4 सदस्यीय टीम में
नगर पालिका टीम ने कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों का दाह संस्कार के लिए निकाय के 4 कर्मचारियों की टीम तैयार की है, जो निर्धारित शवदाह गृह में पीपीई कीट पहनकर अंतिम संस्कार करती है। अंतिम संस्कार करने के लिए निकाय के कर्मचारी भरत कुलदीप, भरत डग्गर, मनोज मोंगरा, उमेश बिछवानी को शामिल किया गया है, जिसका माॅनिटरिंग स्वयं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा कर रहे है व अपने सफाई दरोगा हुलास सिंह ठाकुर के साथ उस स्थान पर उपस्थित होकर अंतिम संस्कार कराते है।
कोविड प्रोटोकाॅल में हो रहा अंतिम संस्कार
पिछले दिनों भी वार्ड क्रं. 15 में एक महिला की कोरोना से मौत हो गई। लेकिन परिजन के साथ-साथ पड़ोसी भी उसका सहयोग नही कर पाये। ऐसे समय में सीएमओ नरेश वर्मा ने मुक्तिधाम पहुंचकर अंतिम संस्कार स्वयं की उपस्थिति में कराया। सीएमओ ने बताया कि आज भी लोहारा मार्ग स्थित मुक्तिधाम में कोविड से मृत स्व. भागीरथी सोनी, विश्वनाथ शर्मा, भागवत सहारे का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।