कबीरधाम : चौकी दामापुर पुलिस ने अन्नपूर्णा सेवा समिति को दी राशन सामग्री, जिला अस्पताल में समिति बना रही मरीजों का भोजन
कबीरधाम । पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा तथा अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया एन. के. बेंताल के मार्गदर्शन में पंडरिया क्षेत्र के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी कार्य कर रहें है।
सभी को निर्देशित किया गया है कि शासन प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में लॉकडाउन लगाया है, जो महामारी की चैन तोड़ने में अत्यंत कारगर है, जिसका कड़ाई से पालन कर आम जनों तथा असहयोग की यथासंभव मदद करें।
इसी तारतम्य में थाना कुंण्डा प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चंद्रा के दिशा निर्देश में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रताप सिंह ठाकुर एवं चौकी दामापुर पुलिस टीम और दामापुर क्षेत्र के प्रशांत परिहार के द्वारा जिला अस्पताल कवर्धा में संचालित अन्नपूर्णा सेवा समिति को जिला अस्पताल कवर्धा आकर गरीब, निर्धन, असहाय, लोगो के लिये 02 कविंटल चावल, 02 कैरेट टमाटर, 02 कैरेट करेला, 25 किलो भाटा, 25 किलो आलू, 01कैरेट पपीता, सहित अन्य खाद्य सामग्री अन्नपूर्णा सेवा समिति को उपलब्ध कराया गया।
इसका उद्देश्य इस गंभीर महामारी के दौर में आम जनों एवं असहयोग की मदद करने करने के लिए संपन्न लोगों को प्रेरित करना बताया गया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी दामापुर उप निरीक्षक प्रताप सिंह ठाकुर, प्रशांत परिहार, आरक्षक ओमप्रकाश धुर्वे, दिलीप धुर्वे, खगेस साहू, विनोद सोनवानी, तथा अन्नपूर्णा सेवा समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।