कोरबा

दीपका व बिंझरा में वर्चुअल जनजागरण का आयोजन, कोरोना को हराने शिक्षकों ने ठानी, मीटिंग रही ख़ास ..

गेवरा/दीपका :शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के पहल एवं कुशल मार्गदर्शन मे शिक्षकों द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए जन जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है, जिसके तहत गुगल मीट में महामारी से बचाव सुरक्षा के उपाय एवं जन जागरूकता लाने के लिए संकुल दीपका व बिंझरा में वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कटघोरा के क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने शिक्षा विभाग के इस अनुकरणीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभियान से लोगों को निश्चित रूप से लाभ होगा मिलेगा अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने की भी उन्हें आग्रह किया और कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने को सभी से कहा।

जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय ने कोरोना से अपने विद्यार्थियो, उनके पालको, अपने गांव व शहर के निवासजनो के साथ अपने समस्त जान पहचान के लोगो में से प्रत्येक दिन 5 लोगो को फोन कर मास्क, साबुन या सैनेटाईज व 6 फीट की सुरक्षित सोशल दूरी रुपी तीन मंत्रो को जिद के साथ मनवाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि अगर हम सभी इस 5 के चैन का उपयोग करके जनजागरण करेगे तो यह निश्चय ही गुणात्मक रुप मे बढते हुये एक बहुत विशाल श्रृंखला का निर्माण होगा। हम कोरोना से जल्द जीत हासिल कर लेगे, इसके लिए हमें उनके पालको को जागरूक करना बहुत आवश्यक है।

व्याख्याता मीनल मिश्रा ने विधायक पुरुषोत्तम कंवर द्वारा जनमानस को सुरक्षा मानको का पूर्ण उपयोग कर व अपने खानपान की आदत मे सुधार कर घर मे ही सृजनात्मक कार्यो से सुरक्षित रहने अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह से अवगत कराया।

कवि शिक्षक कृष्ण कुमार चंद्रा ने अपने ओजस्वी कोरोना जन जागरण गीत से सबके मानसिक तनाव को कम कर उत्साह वर्धन किया। प्रेरक मार्गदर्शिका निशा चंद्रा ने पुनः मास्क की अति उपयोगिता पर सारगर्भित व्याखान दिया। मार्गदर्शीका मंजूला श्रीवास्तव ने अपने स्वयं के द्वारा कई बच्चो के मोबाइल रिचार्ज का प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। प्रधानपाठक यज्ञेश पाण्डेय ने अपने परिवार, पड़ोसी मे कुछ संक्रमण व निकट संबंधियो की मौत के बाद भी अपनी दो दो तीन तीन ड्युटी को अपना प्रथम कर्तव्य मानने की बात बताकर शिक्षक शिक्षिकाओ मे मानवता की सेवा मे जुट जाने का आव्हान किया।

शिक्षा विकास समिति के सदस्य अनिरुद्ध सिंह,पार्षद गया प्रसाद चंद्रा, राम कुमार कँवर ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखकर जन जागरूकता अभियान की प्रशंसा की मार्गदर्शक शिक्षक राकेश टंडन ने कोविड ड्युटी कर रहे सभी साथियो को विशेष सतर्कता, सजगता व सावधान रहने की सलाह दी। अजय श्रीवास्तव ने कोविड कंट्रोल रूम की ड्युटी करते हुये हर संभव सभी शिक्षक साथियो को हरसंभव मदद का सतत सहयोग का आश्वासन दिया।

कल्पना लहरे, बिन्दुलता राठौर आदि शिक्षक शिक्षिकाओ ने अपने कोविड ड्युटी के बाद घर पहुंचने पर की जा रही सुरक्षा उपायो को साझा किया। श्रीमती मीनल मिश्रा, सर्वेश सोनी ने जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे जनजागरण अभियान मे अधिक से अधिक जनप्रतिनिधिगणो व जनसामान्य व विद्यार्थियो को जुडने हेतु सभी से अपील की।

आज के गुगल मिटींग मे अन्य पालको बालक बालिकाओ के साथ प्राचार्य उषा कुटार, जमुना मरकाम, रामसिंह मरकाम कौशल बंजारे, लिली ग्रेस कुजूर, भीमेश्वरी राठौर, श्रो हरिहर कोशले, लक्ष्मी तिवारी, शैक्षिक समन्वयक मोहम्मद मेराज आदि शिक्षक शिक्षिकाओ के साथ प्रेस क्लब की ओर से सुशील तिवारी व अन्य के साथ क्षेत्र के अभिभावक गण व अनेक विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!