कवर्धा : दवाई लेने गए पत्रकार से TI ने की बदसलूकी, किसी ना किसी बात पर हर रोज तमाशा, कार्यवाही की मांग

फ़ाइल फ़ोटो
कवर्धा । घर से दवाई लेने निकले पत्रकार के साथ टीआई द्वारा दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। पत्रकार के पास मेडिकल कार्ड भी था, फिर भी उससे बदतमीजी की गई।
दरअसल, पूरा मामला कवर्धा वीर स्तम्भ चौक (सिग्नल चौक) का है, जहां पर तैनात कोतवाली टीआई ने बीती रात 10 बजे के करीब पत्रकार से बदसलूकी की, जबकि पत्रकार अपने घर से दवाई लेने के लिए अस्पताल जा रहा था। पत्रकार ने हाथ में पकड़ा मेडिकल कार्ड टीआई को दिखाया, लेकिन टीआई साहब ने उसकी एक ना सुनी और अमानवीय हरकत करते रहें और अपशब्दों का भी प्रयोग किया। इसका साक्ष्य सिग्नल पर लगें CCTV में कैद हो गया है।
मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। उनके साथ इस तरह की बदसलूकी पुलिस द्वारा कई सवाल खड़े करती है। महामारी के समय, जहां कबीरधाम जिले में अन्य स्थानों पर पुलिस लोगों की मददगार बन कर उभरी है वही, कोतवाली थाना प्रभारी का रौब वाला चेहरा सबके सामने हैं, वे खुलेआम मीडिया कर्मी के साथ बदसलूकी कर रहे हैं तो आम लोगों या फिर जरूरतमंद के साथ उनका व्यवहार कैसा रहता होगा?
इन सबके बीच कबीरधाम जिले के पत्रकार साथियों में काफी आक्रोश है। लॉक डाउन के दौरान कई बार मीडिया के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है इस बार तो हद ही हो गई है। पत्रकार बिरादरी ने जल्द ही मामले में कार्यवाही करने की मांग की है। क्योंकि अभी तक मामले की सुध किसी के द्वारा ली नहीं गई है।।