गेवरा/दीपका : कलेक्टर मैडम ने अचानक रूट बदला, SECL कर्मचारी करते रहें इंतजार, जानियें पूरा मामला
गेवरा/दीपका । कोरबा कलेक्टर किरण कौशल कोरोनाकाल में लगातार क्षेत्रों का दौरा कर रही है, जहां भी नियम उलंघन देखती है तो तत्काल एक्शन भी लेती हैं। वही, आज दीपका में SECL के अधिकारियों को कलेक्टर मैडम ने खूब इंतजार कराया।
दरअसल, एसईसीएल द्वारा दीपका प्रगति नगर के स्नेह मिलन भवन में 30 बिस्तरों का अस्थाई कोविड अस्पताल बनाया गया है। आज कलेक्टर यहां निरीक्षण के लिए आने वाली थी, लेकिन प्रोटोकॉल रूट अचानक बदल कर वह कटघोरा निकल गई और दीपका में एसईसीएल के अधिकारी काफी देर तक कलेक्टर का इंतजार करते रहें।
बता दें कि इस 30 बिस्तरों के अस्थाई कोविड अस्पताल यंहा सामान्य लोगों के लिए बनाए गए हैं। एसईसीएल ने ऑक्सीजन, कूलर तथा मरीजों को बेहतर खाना, सुबह का नाश्ता बाकि अन्य जरूरी चीजों की भी बेहतर व्यवस्था की जाएगी।
सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत ने बताया कि आज स्नेह मिलन भवन में दीपका प्रबंधन तरफ से कोविड-19 के लिए आस्थाई अस्पताल मरीजो के लिए उपलब्ध होगा वही कर्मचारियों को सभी सुविधाएं सुचारू रूप से मिलेंगी ।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि के अलावा खिलावन सिंह नेटटी, प्रकाश राज ,राजेश यादव उपस्थित थे