गेवरा/दीपका : कोरोना टेस्ट के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबी कतार, तेज धूप से हालत खराब, विधायक ने लिया संज्ञान
गेवरा/दीपका । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका में कोरोना टेस्ट करवाने के लिए लोगों की लंबी कतार लग रही है यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो किया जा रहा है लेकिन लोगों की धूप में हालत खराब हो रही है।
दरअसल, लोगों में अब जागरूकता आने लगी है, तबियत खराब होने या कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल जनता टेस्ट करवा रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका में कोविड टेस्ट कराने लोग रोजाना पहुंच रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं। लेकिन इस कड़ी धूप में लाइन लगाकर खड़े रह पाना बहुत ही मुश्किल है। यहां पर किसी भी प्रकार की छायादार सेड की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
वही, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कवर ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल नगर पालिका अध्यक्ष को व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। कोरोना टेस्ट को लेकर विधायक ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में जांच किट मरीजों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे जल्द से जल्द संक्रमण का पता चल सके और उनका नियमित उपचार किया जा सकें।
एसईसीएल कर्मियों को डीजल पेट्रोल मिलना चाहिए
जब पत्रकारों ने विधायक को एसईसीएल कर्मचारियों को पेट्रोल पंप में पेट्रोल-डीजल नहीं दिए जाने की बात बताई, तो उन्होंने कहा कि कोल कर्मचारी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्हें प्राथमिकता के साथ पेट्रोल-डीजल दिया जाना चाहिए ताकि वह अपनी ड्यूटी कर देश के ऊर्जा संसाधन में अपना योगदान दे सकें।