कबीरधाम : तख्ती में संदेश लिखकर चौक चौराहों में खड़ी रही महिला सेल की टीम, जानियें क्यों अपनाया अनोखा तरीका
कबीरधाम । महिला सेल की टीम ने कोरोना से बचाव के लिए आम जनता को जागरूक करने का अनोखा तरीका अपनाया।महिला सेल की टीम ने तख्ती में लिखें संदेश के माध्यम से चौक चौराहों में खड़े होकर लॉकडाउन का पालन करने लोगों से अपील की।
दरअसल, महिला सेल टीम के द्वारा लॉकडाउन का पालन शत-प्रतिशत हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए तथा कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर वासियों को जागरूक करने का अनोखा अभियान चलाया।
लॉकडाउन का पालन ना करने वाले लोगों को तख्ती में अलग-अलग संदेश लिखकर चौक चौराहों पर टीम के साथ पूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर, दो गज की दूरी मस्त है जरूरी, अपने और अपने परिवार के लिए घर में रहें सुरक्षित रहें, खांसते और छिखते वक्त मुंह में रुमाल का इस्तेमाल करने, यात्रा और बड़े आयोजन अभी ना करने, लॉक डाउन का पालन करने, शासन प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने संदेश दिया।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले बेवजह घूमने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वाले, तथा भीड़ इकट्ठा कर फल व सब्जी का विक्रय करने वाले लोगों को भी अलग-अलग संदेश लिखा। ताकि तख्ती देखकर स्वयं जागरूक हों तथा औरों को भी जागरूक करें। वही, दोबारा ऐसी गलती ना करने सख्त हिदायत दी गई।
संपूर्ण अभियान महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्टि के कुशल नेतृत्व में महिला सेल टीम, तथा थाना कोतवाली पेट्रोलिंग टीम, यातायात पुलिस टीम, 112 पुलिस टीम, नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ का अभियान में सराहनीय योगदान रहा।