कबीरधाम : मिनमिनिया में 18+ को वैक्सीन लगना चालू, युवाओं में खासा उत्साह
कबीरधाम । जिले में कोरोना वैक्सिनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है। इस चरण में 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
बता दे कि बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत मिनमिनिया में 18+ उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाना चालू कर दिया गया है। इसके लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
जिले के 4 टीकाकरण केंद्रों के नाम –
पंडरिया-
मोहगांव
बोडतरा
बोड़ला-
खंडसरा
मिनमिनिया
लोहारा-
गोछिया
सिंघनपुरी
कवर्धा-
बिरकोना
पथरा
विदित हो कि जिले में 800 प्रति ब्लॉक दिए गए हैं। जिले में 4 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। 18 से 45 उम्र के अंत्योदय कार्डधारियों को टीका लगेगा। अंत्योदय कार्डधारियों को पूर्व पंजीयन की जरूरत नहीं होगी, उन्हें सिर्फ अंत्योदय कार्ड के साथ आधार कार्ड दिखाना होगा। वे नजदीकी केंद्र में टीका लगवा सकेंगे।
कबीरधाम । जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविड टिकाकरण आरम्भ हो चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश अनुरूप आज तीसरे चरण का कोविड टिकाकरण अंत्योदय कार्ड धारियों से शुरू किया गया। जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा व जिला पंचायत सी ई ओ विजय दयाराम के द्वारा सतत निगरानी कर टिकाकरण आरम्भ कराया गया।
कोविड टिकाकरण के जिला नोडल का कार्य सम्हाल रहे जिला पंचायत सी ई ओ विजय दयाराम के ने इस सम्बंध में विस्तार से बताया कि जिले में प्रति विकासखण्ड 800 कोविड वैक्सीन प्राप्त हुआ है। इसके लिए बाकायदा सभी विकासखण्ड वार टिकाकरण केंद्र बनाकर सर्व सम्बधितों को केंद्र तक लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए स्वास्थ्य दल के साथ-साथ राजस्व की टीम से भी सहयोग लिया जा रहा है।
जल्द ही सभी को मिलेगा कोरोना टिकाकरण का लाभ
जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने गूगल मीट के माध्यम से हितग्राहियों से बातचीत करके उनका अनुभव जाना। मंत्रियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां आज से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को यह टिका लगाना आरम्भ किया गया है। क्षेत्र की जनता को अवगत कराया कि जल्द सभी को इसका लाभ आरम्भ हो जाएगा।
कोविड टिकाकरण के लिए इन गांवों का किया गया चयन
पंडरिया विकासखण्ड-
मोहगांव
बोडतरा
बोड़ला विकासखण्ड-
खंडसरा
मिनमिनिया
लोहारा विकासखण्ड-
गोछिया
सिंघनपुरी
कवर्धा विकासखण्ड-
बिरकोना
पथरा
पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर ने किया क्षेत्र का दौरा –
पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर ने अपने क्षेत्र के टिकाकरण केंद्रों का दौरा कर हितग्राहियों से बातचीत की। उन्होंने हितग्राहियों से अनुभव पूछा व माननीय मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री को क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद भी ज्ञापित किया और कहा कि कोरोना महामारी के दौर में कोविड टिकाकरण जनता को लाभ दिलाएगी यह राहत भरी खबर है।