कबीरधाम : दीवारों पर दिखेंगे संदेश ही संदेश, थाना सिंघनपुरी पुलिस ने अपनाया जागरूकता फैलाने का अनोखा तरीका
कबीरधाम । सिंघनपुरी पुलिस टीम ने वनांचल ग्राम वासियों को करोना से बचाने व जागरूक करने का अनोखा तरीका अपनाया है।
बता दे कि नक्सल प्रभावित गांव में संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देख थाना प्रभारी सिंघनपुरी निरीक्षक आनंद शुक्ला व टीम लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रही है। गांव के मुख्य स्थानों पर बैनर पोस्टर के माध्यम से कोरोना बचाव के उपाय लगाए गए हैं।
साथ ही गाँव गाँव के गली गली में विभिन्न संदेश दीवारों पर लिखा गया, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी। मास्क नहीं लगाने पर होगी 500 रुपये का जुर्माना। स्वयं की सुरक्षा व परिवार की सुरक्षा के लिए घर पर रहें सुरक्षित रहें। वर्तमान में शादी विवाह को टालें भीड़ आएगी कोरोना आएगा और पता नहीं कितने अपनों को ले जाएगा। 18 वर्ष से ऊपर के सभी ग्रामवासी कोविड-19 से बचाव के लिए लगवाएं टीका। शासन प्रशासन के नियमों का करे पालन। हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें।
इन संदेशों को दीवारों पर लिखा गया ताकि गुजरने वाले समस्त ग्रामवासियों एवं आम जनों की नजर उस पर पढ़े और एक दूसरे को नियम पालन करने प्रेरित करें। सिंघनपुरी पुलिस टीम के द्वारा लगातार क्षेत्र वासियों से फोन पर बात कर तथा पेट्रोलिंग कर कोरोना से ग्रसित आम जनों तक जाकर उनके परिवारजनों से चर्चा कर हर संभव मदद किया जा रहा है। जरूरतमंद परिवार को सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है। साथ ही अत्यंत दयनीय स्थिति वाले वनांचल के गरीब परिवारों को समय समय पर भोजन भी उपलब्ध कराई जा रही है। किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता होने पर थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस टीम को अवगत कराने कहा गया है।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला के कुशल नेतृत्व में थाना सिंघनपुरी पुलिस टीम का योगदान रहा।