कबीरधाम । एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए पुलिस ने अज्ञात शव का अंतिम संस्कार किया।
बता दे कि कबीरधाम जिले के थाना रेंगाखार क्षेत्र अंतर्गत बहेराखार बांध में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में डूबा मिला। अज्ञात शव की उम्र लगभग 40 वर्ष सफेद मटमैला रंग का पैंट पहना हुआ, तथा गले में लाल गमछा नुमा कपड़ा फंसा हुआ था। इस शव के बारे में आस-पास के क्षेत्र में जानकारी उपलब्ध करने की कोशिश पुलिस ने की, लेकिन किसी को भी इसकी जानकारी नहीं थी।
मौके में ही गवाहों के समक्ष आवश्यक कार्यवाही कर थाना रेंगाखार में मर्ग क्रमांक 06/21 पंजीबद्ध कर शव को लोहारा पीएम के लिए भेजा गया। बॉडी पानी में होने की वजह से अंग भंग होने की स्थिति में लोहारा से रायपुर मेडिकल कॉलेज के लिए पीएम के लिए रिफर कर दिया गया, शव को आज 1 मई को रायपुर मेडिकल कॉलेज से पीएम के बाद रेंगाखार पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
उप पुलिस अधीक्षक नक्सल अजीत ओगरे ने मानवता का परिचय देते हुए विधि विधान से मृतक का कफन दफन करने निर्देश दिया। जिस पर थाना रेंगाखार प्रभारी निरीक्षक राकेश लकड़ा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम से सहायक उपनिरीक्षक दीनानाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक 921 कोमल मरावी आरक्षक 488 शैलेंद्र गर्दे, वाहन चालक भरत दास मानिकपुरी तथा रायपुर के ही सामाजिक संस्था के माध्यम से मिलकर अंतिम संस्कार किया गया तथा मृत आत्मा की शांति की कामना की गई।