गेवरा/दीपका : गीता सुपर मार्ट 7 दिन के लिए सील, मेडिकल स्टोर को कराया बंद, नही सुधर रहें व्यापारी, प्रशासन ने भी नहीं बख्शा
गेवरा/दीपका। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करना इन दिनों व्यापारियों को काफ़ी महंगा पड़ रहा है। जिला प्रशासन की टीम बिल्कुल एक्शन मोड में है और नियमों का उल्लंघन करने वाले को बिल्कुल भी नहीं बख्श रही है।
बजरंग चौक दीपका स्थित अंबिका मेडिकल 1 दिन के लिए प्रशासन ने कराया बंद –
अंबिका मेडिकल स्टोर में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था शिकायत के बाद प्रशासन की टीम औचक निरीक्षण पर पहुंची, जहां पहुंचने पर काफी भीड़ भाड़ दिखी। तत्काल मेडिकल स्टोर पर दंडात्मक कार्यवाही की गई और एक दिन के लिए बंद करा दिया गया।
गीता मेडिकल स्टोर पर हुआ फाइन –
वहीं, दीपका कालोनी के अंदर गीता मेडिकल स्टोर पर भी औचक निरीक्षण के समय नियमों का उल्लंघन पाया गया। यहां डेली पंजी संधारण को कार्यपालिक दंडाधिकारी शशि भूषण सोनी ने जांचा।।गीता मेडिकल स्टोर्स में भी होम डिलीवरी की यवस्था नही करने तथा अनाधिकृत भीड़ बढ़ाने एवं पंजी के उचित संधारण नही होने पर 2000 जुर्माना अधिरोपित कर होम डिलीवरी को बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
दुकान में भीड़भाड़ बिल्कुल ना हो – प्रशासन
साथ ही कार्यपालक दंडाधिकारी शशि भूषण सोनी और थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर ने सभी दवा कारोबारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि दुकान में भीड़भाड़ बिल्कुल नहीं होना चाहिए। दूरदराज से आए लोगों को ही दुकान में दवा दी जाएंगी और अन्य लोगों को होम डिलीवरी के माध्यम से दवा घर पहुंचाई जाएगी।
गीता सुपर मार्ट 7 दिन के लिए हुआ सील –
दीपका के कटघोरा रोड स्थित गीता सुपर मार्ट में मकान दुकान एक साथ है, जहां दुकानदार के घर एक महिला कोरोना संक्रमित होने पर प्रशासन ने दुकान को 7 दिन के लिए सील बंद कर दिया और दुकानदार को समझाया कि कोरोना नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। वही, नियमों के उल्लंघन पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
गीता सुपर मार्ट कटघोरा रोड -दीपका सील –
कार्यपालक दंडाधिकारी शशि भूषण सोनी नायब तहसीलदार; दीपका द्वारा सर्विसेंस टीम; ना.पा.प.दीपका के साथ गीता सुपर मार्ट कटघोरा रोड दीपका वार्ड 09 को श्रीमती नेहा अग्रवाल के कोविड19.पाजेटिव आने पर होम क्वारंटाईन किया गया एवं परिवार को सुरक्षा मानक के बारे में आवश्यक सुझाव व निर्देश दिये गये।
कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन के मामले में आज दीपका स्थित अम्बिका मेडिकल स्टोर्स को कार्यपालिक दंडाधिकारी दीपका शशिभूषण सोनी एवम थाना प्रभारी हरीश टांडेकर ने 2500 रुपये का जुर्माना करते हुवे एक दिन के लिए सील कर दिया है। साथ ही सभी मेडिकल स्टोर्स को होम डिलीवरी को प्राथमिकता देने की बात कही है।अम्बिका मेडिकल स्टोर्स के संचालक को भी दो टूक कहा गया कि वे होम डिलीवरी की ब्यवस्था सुनिश्चित करे।श्री सोनी ने कहा है कि जो भी उपभोक्ता गांव से आते है उन्हें प्राथमिकता के साथ दवाई देवे लेकिन स्थानीय उपभोक्ताओं के लिये होम डिलीवरी की सुविधा अपनाए।
गीता मेडिकल स्टोर्स में भी होम डिलीवरी की यवस्था नही करने तथा अनाधिकृत भीड़ बढ़ाने एवं पंजी के उचित संधारण नही होने पर 2000 जुर्माना अधिरोपित कर होम डिलीवरी को बढ़ाने के निर्देश दिए गए
कटघोरा रोड स्थित बालाजी में भी होम डिलीवरी की यवस्था न कर लोगो को बुलाकर सामग्री देने पर 2000 जुर्माना लगाया गया और संचालक अशोक अग्रवाल को होम डिलीवरी करने निर्देशित किया