कबीरधाम
कबीरधाम : जिले के 4 केंद्रों पर टीकाकरण जारी, जानियें शाम तक कितने लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज
कबीरधाम । जिले में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज जिले के 4 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।
बता दे कि टीकाकरण दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ किया जो रात 9:00 बजे तक चलेगा। शाम 5:00 बजे तक कवर्धा में 29, बोदला में 45, पंडरिया में 29, लोहारा में तीन लोगों को टीका लगाया गया है। आज 106 लोगों को टीका अब तक लगाया जा चुका है। आगामी दिनों में इसी तरह टीकाकरण का कार्य प्रारंभ रहेगा।