कबीरधाम। कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 मई यानि आज से शुरू होने वाला है। इस चरण में 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
बता दे कि जिले में आज होने वाला वैक्सीनेशन दोपहर 3:00 बजे से चालू होगा। जिले में 4 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। 18 से 45 उम्र के अंत्योदय कार्डधारियों को टीका लगेगा। अंत्योदय कार्डधारियों को पूर्व पंजीयन की जरूरत नहीं होगी, उन्हें सिर्फ अंत्योदय कार्ड के साथ आधार कार्ड दिखाना होगा। वे नजदीकी केंद्र में टीका लगवा सकेंगे। कबीरधाम ज़िले में 4 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 57,625 वैक्सीन और शहरी क्षेत्रों में 5000 वैक्सीन लगना है।
जिले के 4 टीकाकरण केंद्रों के नाम –
पंडरिया –
मोहगांव –
बोडतरा –
बोड़ला –
खंडसरा
मिनमिनिया
लोहारा –
गोछिया –
सिंघनपुरी –
कवर्धा –
बिरकोना
पथरा
विदित हो कि प्रदेश में कोरोना की लड़ाई के खिलाफ वैक्सीन के तीसरे चरण की खेप रायपुर से पहुंच गई है। हैदराबाद से सीधे राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट में करीब डेढ़ लाख वैक्सीन आई हैं।