गेवरा/दीपका : कोरोना संक्रमित शिक्षकों के नाम निगरानी दल व एक्टिव सर्विलेंस टीम में शामिल, आदेश से दुविधा मे शिक्षक, जानियें पूरा मामला
गेवरा-दीपका । नगर पालिका दीपका क्षेत्र अंतर्गत कोरोना की रोकथाम करने के लिए निगरानी दल का एक्टिव सर्विलेंस टीम बनाई गई है। बीईओ से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर 24 शिक्षकों को इस काम में शामिल किया गया है।
खबर है कि इनमें कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं, जो पहले से कोरोना संक्रमित है। फिर भी इन की ड्यूटी एक्टिव सर्विलेंस टीम में लगाई गई है। इसमें प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है। इससे कश्मकश की स्थिति है। जानकारी आगे पहुंचने पर कहा गया कि जल्द ही सूची में इनके नाम हटाए जाएंगे और दूसरों को
समायोजित किया जाएगा।
दीपका से 16 शिक्षक 2 कोरोना संक्रमित –
कटघोरा एसडीएम के द्वारा 1 मई को जारी आदेश में कुल 24 शिक्षकों को इस काम में शामिल किया गया। इसमें नगर पालिका परिषद दीपका क्षेत्र के अंतर्गत 16 शिक्षक लगाए गए। इनमें शिवधन साहू, हेमंत साहू, बिंदुलता राठौर, प्रमिला राठौर, अनुपमा कौशिक, प्रतिमा शुक्ला, कुसुम सोनवानी, सुलक्षणा चौहान, विद्या जांगड़े, सरस्वती कश्यप, मिनी मैथ्यू, लक्ष्मी तिवारी, हरिधर कौसले, हरिशंकर साहू, अशोक पैकरा, कृष्णा सिदार की ड्यूटी लगाई गई है।
खबर के अनुसार, इन शिक्षकों में से वार्ड नंबर 6 की प्रतिमा शुक्ला बेलटिकरी संक्रमित है और वह रायपुर में पूरे परिवार समेत रायपुर अस्पताल में इलाजरत है और वार्ड नंबर 16 के लिए तैनात किये गए शिक्षक कृष्णा सिदार विजय नगर की कोरोना रिपोर्ट 27 अप्रैल को पॉजिटिव आई है। आदेश में नाम शामिल होने से पशोपेश की स्थिति निर्मित हो गई कि संक्रमित या अस्पताल में भर्ती शिक्षक कैसे काम कर सकेगा । संबंधितों ने अपनी चिंता से परिजनों और संबंधितों को अवगत कराया है।
दूसरों से लिया जाएगा काम, संक्रमित शिक्षक हटाए जाएंगे- एसडीएम
बीईओ से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर निगरानी दल और एक्टिव सर्विलेंस टीम में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। महामारी का संक्रमण लगातार फैल रहा है। ऐसे में जांच रिपोर्ट आने के साथ नया अपडेट प्राप्त होता है।
फिलहाल जिन शिक्षकों के संक्रमित होने की जानकारी मिली है, उन्हें ड्यूटी से हटाने के साथ उनके विकल्प में दूसरे शिक्षक इस काम में नियोजित किये जाएंगे।
– सूर्यकिरण तिवारी, एसडीएम कटघोरा