कोरबा
गेवरा/दीपका : नियम उल्लंघन करने वालों पर हुई दंडात्मक कार्यवाही, वसूली गई अड़तीस हज़ार की राशि जीवनदीप समिति को समर्पित
गेवरा/दीपका । कोरबा कलेक्टर व एस डी एम कटघोरा के निर्देश पर कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है।
बता दे कि नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी दीपका शशिभूषण सोनी ने अधिरोपित जुर्माना राशि 38,000 हजार को जीवनदीप समिति को समर्पित किया, इसी प्रकार से लगभग 40000 दर्री तहसीलदार प्रांजल मिश्रा व 50000 राशि कटघोरा तहसीलदार रोहित सिंह द्वारा भी जीवनदीप समिति कटघोरा को समर्पित किया गया। जिसका उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं के दुरुस्ती तथा लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के बढ़ोतरी के लिए किया जाएगा।