कोरबा कलेक्टर ने दीपका ,कुसमुंडा क्षेत्र का किया दौरा -दिए आवश्यक दिशा निर्देश:गेवरा में निगरानी दल से वन टू वन चर्चा – लक्षणयुक्त लोगो की पहचान व दवा वितरण हेतु निर्देश – सूर्य किरण तिवारी एस डी एम
गेवरा/दीपका । गेवरा हॉउस के बाहर लॉन में कटघोरा SDM सूर्य किरण तिवारी ने एक्टिव सर्विलेंस टीम और निगरानी दल के सदस्यों के साथ एसईसीएल दीपका और गेवरा के अधिकारियों की मीटिंग लिया ।
बता दे कि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन ने निगरानी एक्टिव सर्विलेंस टीम बनाई गई है, जिसमें शिक्षकों को शामिल किया गया है। उन्हें संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित होकर फील्ड में जाकर कैसे काम करना है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के बाद दवाइयों का वितरण, ट्रैवलर्स की हिस्ट्री जैसे कई अहम मुद्दों को लेकर कटघोरा एसडीएम ने टीम से चर्चा की।
बता दे कि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन ने निगरानी एक्टिव सर्विलेंस टीम बनाई गई है, जिसमें शिक्षकों को शामिल किया गया है। उन्हें संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित होकर फील्ड में जाकर कैसे काम करना है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के बाद दवाइयों का वितरण, ट्रैवलर्स की हिस्ट्री जैसे कई अहम मुद्दों को लेकर कटघोरा एसडीएम ने टीम से चर्चा की।
SDM सूर्य किरण तिवारी ने वन टू वन मीटिंग लेकर संक्रमण को रोकने किये जा रहें प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने फील्ड में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि गांव व वार्ड में सर्वे दल बनाकर एक्टिव सर्विलेंस टीम को तेजी से काम कराया जाए, जिसकी रिपोर्टिंग नियमित रूप से उच्च अधिकारियों को करना होगा। साथ ही बीमारी से ग्रसित व वृद्ध शिक्षकों को ड्यूटी से हटाने के लिए भी निर्देश दिए।
मिटिंग के दौरान एसडीएम ने कहा कि अति गरीब संक्रमितों के पास ऑक्सीजन नापने के लिए पल्स, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर व दवाइयों को किट तय समय में पहुंचने चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि संक्रमित मरीज नियमित रूप से ऑक्सीजन लेवल चेक कर रहा है कि नहीं, ऑक्सीजन लेवल 94 तक पहुंचने पर ही उसे तत्काल कोविड सेंटर में भर्ती कराए। लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, संक्रमित होने के बाद मरीज को ट्रेसिंग करना जरूरी है। अगर वह संक्रमित गायब हो जाता है तो पुलिस थाने में उस पर FIR दर्ज कराया जाए, जिसकी जिम्मेदारी नगर प्रशासन की होगी। एक्टिव सर्विलेंस टीम व निगरानी दल को मास्क, ग्लब्स व सैनिटाइजर प्रबंधन की ओर से मुहैया कराने प्रबंधन को निर्देश दिया।
वही, उचित पहल नहीं होने पर दूसरे दिन 5:00 बजे फिर बैठक की जाएगी। एसईसीएल दीपका प्रबंधन ने बताया कि यूनियन से कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। उन लोगों ने कहा कि उन्हें परिवार की चिंता है संक्रमित एरिया में काम हम नहीं कर पाएंगे। SDM ने इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकारी अमला काम कर रहा है। क्या उन्हें अपनी परिवारों की चिंता नहीं है।
एसडीएम ने दोनों एरिया के प्रबंधकों को निर्देश दिए कि शत प्रतिशत लक्ष्ण युक्त लोगों की पहचान कर जानकारी उपलब्ध करा पहचान सुनिश्चित करें नहीं तो पूरे कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर बंद कर दे जाएगा। कॉलोनी में प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है। लोग बेवजह यहां वहां घूम रहे हैं रोज 15 से 20 लोग संक्रमित निकल रहे हैं।
दो दिवस के भीतर सर्वे कार्य पूर्ण कर दवा वितरण करना सुनिश्चित करें प्रबंधन –
कलेक्टर ने 3 मार्च 2021 को कुसमुंडा-दीपका निरीक्षण के दौरान निम्न निर्देश दिए –
1. कोविड-19 नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु मेडिसिन किट वितरण हेतु प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए।
2. होम आइसोलेशन के संबंध में निर्देश दिया गया कि कोई भी कोई मरीज का ऑक्सीजन लेवल 94 से कम होने पर तुरंत कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने किया जावे जिसके लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाना सुनिश्चित करें।
3. होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 मरीजों की निगरानी हेतु निर्देश दिया गया।
4. एक्टिव सर्विलेंस टीम द्वारा प्रतिदिन 5 घरों का सर्वे किए जाने के निर्देश दिए गए तथा 3 दिवस सर्वे पूर्ण करने, दवाई वितरण एवं खिलाना सुनिश्चित पश्चात सैंपलिंग।
5. विधायक महोदय सरपंच जनप्रतिनिधि समाज के अध्यक्ष के साथ मीटिंग कर सामंजस्य स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।
6. शादी के नए आवेदन निरस्त करने एवं जो अनुमति मिल चुकी है उसे भी निरस्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी, नगर पालिका सीएमओ भोला सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी रमा चक्रवर्ती, मनीष जूलियट इंजीनियर विद्यानंद मधुकर यादव प्रियदर्शनी सोनी, नोडल अधिकारी सचिंद्र नाथ थवाईत, अनय जयसवाल, अजय अग्रवाल रविंद्र स्वर्णकार समेत ड्यूटी पर तैनात सर्विलेंस व निगरानी दल के शिक्षक उपस्थित थे।