कबीरधाम : जिला अस्पताल में हो सीटी स्कैन मशीन, गरीबों का बन सकें काम, ताकि निजी डायग्नोस्टिक सेंटर की मनमानी पर लगें लगाम, बीजेपी की कलेक्टर से मांग
कबीरधाम । भारतीय जनता पार्टी शहर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में आज कलेक्टर जिला कबीरधाम को मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र जिला सरकारी हॉस्पिटल में सीटी स्कैन मशीन गरीब, पिछड़े, जनजति लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए जल्द उपलब्ध कराने के लिए है।
शहर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि एक ओर जहां कोरोना वायरस कवर्धा में विकराल रूप ले चुकी है। वही, यहां के समस्त डॉक्टर कोरोना वायरस के महत्वपूर्ण जांच के लिए लगभग हर मरीज को सिटी स्कैन करवाने की सलाह दे रहे है, जहां गरीब, पिछड़े लोगों से मोटी रकम ली जा रही है।
यहाँ लॉकडाउन की मार है, घर चलाने के लिए लोगों के पास पैसे नही है और निजी डायग्नोस्टिक सेंटर उनसे मोटी फीस ले रही है।
गरीब जनता कोरोना से नही बल्कि अधिक फीस से जरूर मर जाएगी। गरीब और आम जनता सीटी स्कैन कराने से वंचित हो रहे हैं और सीटी स्कैन ना करने के कारण उनकी बीमारी पकड़ में नहीं आ रही है। जिले के लाखों गरीब जनता को सीटी स्कैन की अति आवश्यकता है, ताकि यहां के गरीब मध्यम वर्गीय परिवार जनजाति बंधुओं को सीटी स्कैन की सुविधा पाकर अपना इलाज करा कर अपना जीवन बचा सकें।
वर्तमान में लगातार गांव में अभी अधिक मरीज मिल रहे हैं और गांव में गांव के लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इसलिए सिटी स्कैन मशीन की अति आवश्यकता जिले को है। इस अति संवदेनशील, मानव जीवन को बचाने वाले इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी शहर कलेक्टर कबीरधाम मांग पत्र के माध्यम से कहा कि गरीब जनता, जनजाति जनता, पिछड़ी जनता के लिए तत्काल प्रभाव से जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन उपलब्ध कराया जाए तथा निजी डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा दिये जा रहे रिपोर्ट की भी जांच हो। क्योंकि देखा गया है कि रिपोर्ट में कई प्रकार की गंभीर त्रुटि आ रही है और बहुत सा अंतर भी पाया गया है।
निजी डायग्नोसिस सेंटर की जांच कलेक्टर तुरंत करायें और मरीजों की सुविधा के लिए तत्काल प्रभाव से जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर मंडल महामंत्री एवं पार्षद रिंकेश वैष्णव, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष मयंक गुप्ता उपस्थित रहें।