कबीरधाम : ‘डोर टू डोर’ प्रारंभ किया गया कोरोना वैक्सिनेशन, 10 टीम रवाना, नगर पालिका अध्यक्ष स्वयं कर रहें मॉनिटरिंग
कबीरधाम । कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा की उपस्थिति में आज नगर पालिका परिषद कार्यालय से शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण किये जाने के लिए 10 टीम रवाना की गई।
बता दे कि कोरोना टीकाकरण टीम में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर पालिका कर्मचारी को शामिल किया गया है। कोरोना टीकाकरण करने के लिए नगर पालिका कवर्धा एवं स्वास्थ्य विभाग की 10 संयुक्त टीम तैयार की गई है, जो कवर्धा शहर के व्यापारिक क्षेत्रों में डोर-टू-डोर पहुंचकर टीकाकरण करेगी। वही व्यवसायिक क्षेत्रों के साथ-साथ आसपास के वार्डो में भी टीका लगाया जा रहा है।
टीकाकरण के लिए सेंटर प्वाईंट –
आज से डोर-टू-डोर प्रारंभ हुए कोरोना टीकाकरण के लिए 10 स्थानों को सेंटर प्वाईंट बनाया गया है, जिसमें वाचलनालय भवन, रेवाबंद तालाब के पीछे मंच, दर्री पारा पुलिस चैकी, ठाकुर देव चैक मंच, शौर्य भवन ठाकुर पारा, शक्ति वार्ड स्कूल परिसर, राजमहल चैक, आंगनबाड़ी भवन बुढ़ा महादेव मंदिर के पास, परमेश्वरी मंदिर के पास, आंगनबाड़ी भवन हैदर किराना के पास को सेंटर प्वाईंट शामिल है। उनके आसपास के क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण के लिए टीम घर-घर दस्तक दे रही है।
टीकाकरण के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने की अपील –
नगर पालिका अध्यक्ष ऋ़षि कुमार शर्मा ने कोरोना टीकाकरण को लेकर अपील करते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग कोरोना टीका अवश्य लगवाये। टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित है किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दे। आपके घर पर पहुंचने वाले टीम से टीकाकरण कराकर अपने आप को सुरक्षित करें। उन्होनें बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है, जिसके लिए आज से ही डोर-टू-डोर सर्वे कार्य प्रारंभ हो गया है। आपके घर पर पहुंचने वाले सर्वे टीम को मांगी गई जानकारी जरूर उपलब्ध कराये।
टीकाकरण में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष –
टीकाकरण टीम रवाना होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा वार्डो में निरीक्षण करने पहुंचे। नपाध्यक्ष संक्रमित होने के बावजूद प्रतिदिन कार्यो का माॅनिटरिंग किया। साथ ही अब स्वस्थ्य होने के उपरांत घर से बाहर निकलकर कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे उपायों व टीकाकरण कार्यो का माॅनिटरिंग करने पहुंचे।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार हेमंत पैकरा, सहायक अभियंता एम.एल.कुर्रे, स्वास्थ्य विभाग से अनुपम उपस्थित थे।