भाजपा ने नगर क्षेत्र में दुकान खोलने तथा क्वारंटाइन सेंटर सहित कान्टेंमेंट जोन में कोरोना टेस्ट कराये जाने की माॅंग को लेकर सौंपा ज्ञापन
Ashok Sahu
कवर्धा- भारतीय जनता पार्टी ने जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में सभी दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दुकान खोलने सहित क्वारंटाइन सेंटर में रूके व्यक्तियों, अन्य प्रदेशों से आने वाले सभी आंगतूकों सहित कान्टेंमेंट जोन में निवासरत और संक्रमितों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का पहचान कर शीघ्र कोरोना टेस्ट करवाने तथा क्वारंटाइन सेंटरों में निगरानी सहित आवश्यक व्यवस्था के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने ज्ञापन के संबंध में बताया कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में लाॅकडाउन के दौरान लंबे समय से व्यापार बंद होने से व्यापारियों की आर्थिक हालत खराब होते जा रही है । व्यापारियों की आर्थिक हालात को देखते हुए राज्य शासन-प्रशासन द्वारा व्यापारियों के हित में रियायत, आर्थिक पैकेज, टैक्स व बैंक से लिए गए ऋण और नगरीय निकाय के काम्प्लेक्स किराये में छूट जैसे संवेदनशील निर्णय लेकर सभी प्रकार के व्यापार को सुचारू रूप से प्रारंभ करने हेतु पहल करना चाहिए था, इसके विपरित व्यापारियों की दुकानों को छूट देकर खोले जाने के बजाय शराब दुकानों का संचालन प्रारंभ कर देने से व्यापारी और आमजनता में रोष व्याप्त है। उन्होने कवर्धा नगर और मेन रोड में अधिकतर व्यापारियों की दुकाने एकल है या आवासीय परिसर में स्थापित है । जिसमें आवश्यक वस्तुओं के अलावा जूता, कपड़ा, बर्तन जैसी अन्य ट्रेड की दुकानें संचालित होती है । नगर में एक ही परिसर में संचालित मार्केट काम्पलेक्स कुछ चुनिंदा ही है । राज्य के अन्य जिलों में भी विशेष सर्तकता के साथ सभी दुकानों को खोले जाने की छूट मिली हुई है । इसलिए व्यापारियों के हित में कवर्धा सहित जिले के पंडरिया, बोड़ला, पांडातराई, स. लोहारा, पिपरिया नगर क्षेत्र में स्थित सभी दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोले जाने की अनुमति मिलनी चाहिए ।
उन्होने बताया कि गत दिनों जिलें के वनांचल क्षेंत्र रेंगाखार और समनापुर क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव मिला है । इन क्षेत्रों के क्वारंटाइन सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों और प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा लापरवाही के चलते जाॅच रिपोर्ट आने से पहले ही कारोना संक्रमित व्यक्तियों को घर जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई थी और वे अपने घर पहुॅुच चुके थे, संक्रमितों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों में संक्रमण फैलने की अंदेशा है। वहीं अन्य राज्यों से श्रमिकों सहित अन्य आंगतूकों का जिले मंें विभिन्न साधनों से आने का अनवरत क्रम चल ही रहा है। जिन्हंे गांवों में स्थित क्वारंटाइन सेंटरों में रखे जाने के बावजूद उचित व्यवस्था के अभाव और उनकी सतत निगरानी नही होने से रात्रि में अपने – अपने घर जाने की अपुष्ट खबरें मिल रही है । जो गंभीर चिंता का विषय है। इसलिए जिले के सभी क्वारंटाइन सेंटर में रूके हुए तथा अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों सहित कान्टेंमेंट जोन में निवासरत और संक्रमितों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का पहचान कर उनका शीघ्र कोरोना टेस्ट करवाने तथा क्वारंटाइन सेंटरों में निगरानी सहित आवश्यक व्यवस्था करने की माॅंग कलेक्टर से किया गया है। इस दौरान पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, जिलामंत्री दुर्गेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी उपस्थित रहे।