दीपका सीएचपी सर्किट में 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
गेवरा/दीपका । आवासीय परिसरों के एक ब्लाक में 4-5 लोगों के कोविड पॉजिटिव मिलने पर उसे पूरी तरह से बंद कर दिया जा रहा है। ऐसे कई मामले अब तक एसईसीएल, एनटीपीसी और सीएसईबी कालोनी में आ चुके है।
बता दे कि इससे अलग एसईसीएल दीपका क्षेत्र के सीएचपी 3-4 सर्किट में 11 कर्मियों को कोविड पॉजिटिव पाये जाने के बाद यँहा चिंता बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार, दीपका क्षेत्र के पुराने सीएचपी 3-4 सर्किट में कुल 33 कर्मचारी नियोजित किए गए है। इनमें से पिछले दिनों ही एक तिहाई संख्या कोरोना की जद में आ गई है।
इनमें से कोई तीन दिन तो कोई 2 सप्ताह से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। वर्तमान में यहां का कामकाज केवल 22 कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है। ऐसे में इन कर्मचारियों पर काम का दबाव बढ़ रहा है, वहीं इनकी परेशानी भी बढ़ी है।
कहा जा रहा है कि कई क्षेत्रों में एक तो कोरोना पॉजिटिव मामले आने पर पूरे ब्लाक या कालोनी को सील किया जा रहा है तो फिर यहां ऐसा क्यों नहीं किया गया।