कबीरधाम
सट्टा खिलाते दो आरोपी सहित नगद जप्त, पोड़ी पुलिस की कार्यवाही
कबीरधाम। सट्टा-पट्टी लिखते चौकी पोड़ी पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने आरोपीयों के पास से सट्टा-पट्टी व 1670 रु. जब्त किया।
बता दे कि चौकी पोड़ी प्रभारी संदीप चौबे लगातार चौकी के आस-पास के क्षेत्रों में का भ्रमण कर रहें है और पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने ग्राम बैहरसरी में अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए अंको पर रूपये पैसो का दांव लगाकर हार जीत का सटटा पटटी लिखकर सटटा खिलाते आरोपी प्यारेलाल डहरिया पिता मोतीराम डहरिया उम्र 28 साल, साकिन बैहरसरी एवं दिलीप गोयल पिता रेवाराम गोयल, उम्र 37 साल साकिन सोढ़ा को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 8 नग सटटा पटटी एवं 1670 रूपये जब्त किया गया। आरोपीयों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।