कबीरधाम : लॉकडाउन के बावजूद लालच से भरें दुकानदार, नियम की उड़ा रहें धज्जियां, अचानक पहुंची कोतवाली पुलिस, फिर …
कबीरधाम । लॉकडाउन का उलंघन कर दुकान खोलकर सामान बिक्री करने वाले दुकानदार और बिना मास्क के शहर में घुमने वालों पर कवर्धा कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही की है।
बता दे कि लॉकडाउन लगाया ही इसलिए गया है ताकि लोग बेवजह एकत्रित होकर कोरोना संक्रमण को और अधिक ना बढ़ाएं। दुकान खुलने से अधिक भीड़ एकत्रित हो जाती है और कोविड का खतरा भी बढ़ जाता है।
आरोपी राजेंद्र चंद्रवंशी जगतूराम चंद्रवंशी उम्र 46 साल निवासी रायपुर बायपास रोड कवर्धा व राजू श्रीवास पिता स्व. आयोध्या श्रीवास उम्र 32 साल निवासी होलीक्रोस स्कूल के पास कवर्धा दोनों दुकान खोलकर समान बेचते हुए पाए गए, जिन पर कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 293,94/21 धारा 269 भादवि 3 महामारी अधिनियम 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की।
वही, बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर आरोपी मनीष गुप्ता पिता प्रमोद गुप्ता उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं . 12 मठपारा कवर्धा, जिला कबीरधाम, छ.ग.के विरूद्ध अपराध क्रमांक 295/21 धारा 269 भादवि 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश सोम, पुलिस टीम कौशल साहू , द्वारिका देशलहरे, धन्ना सिंह, मनोज तिवारी, विजय कश्यप, सालिक बंजारे का सराहनीय योगदान रहा है।