हैलो…मैं ऋषि शर्मा बोल रहा हूं……..कैसे हो तबियत कैसे है…
कबीरधाम। जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा जिला प्रशासन द्वारा बनायें गए होम आइसोलेशन कॉल सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। वही, ड्यूटी में उपस्थित कर्मचारियों के कार्यो से रूबरू हुए। कोविड मरीज जो होम आईसोलेशन में है उनके संबंध में जानकारी ली साथ ही फोन से चर्चा की।
नपाध्यक्ष ने कोविड मरीजों का हाॅल चाल जाना –
हैलो….मै नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा बोल रहा हूं…तबियत कैसी है….घबराने की कोई बात नही है हम सब मिलकर कोरोना से जंग जीत लेगें। आप जल्द ही स्वस्थ्य हो जाएंगे।
बता दे कि यूथ क्लब भवन में तैयार किये गये होम आईसालेशन में पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कोविड मरीजों को दूरभाष के माध्यम से चर्चा कर उनका हाॅल चाल पूछा। उन्होनें कोविड मरीजो से कहा कि आप लोग जल्द ही कोरोना संक्रमण से जल्द मुक्त हो जावेगे, किसी प्रकार की तकलीफ होने पर काॅल सेंटर मे पुनः काॅल करके अवगत करा सकते है उन्होनें कोविड मरीजों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान किये गये कोरोना दवाई का डोज लेने, भाप लेने, काढ़ा पीने सहित अन्य जानकारी फोन के माध्यम से दी। होम आईसालेशन काॅल सेंटर में जिला प्रशासन की टीम सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का हाॅल चाल पूछ रहे है।
कोविड टीकाकरण का भी निरीक्षण –
कलेक्टर व नगर पालिका अध्यक्ष ने कोविड टीकाकरण सेेंटर स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि टीकाकरण के पूर्व उनके पात्रता संबंधी दस्तावेज की जांच अवश्य कर लेवें। पात्रतानुसार तैयार किये गये अंत्योदय श्रेणी, बी.पी.एल.श्रेणी व ए.पी.एल. श्रेणी के परिवारों को टीकाकरण सुरक्षित ढंग से लगाया जना सुनिश्चित करें ताकि किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
कोविड टीकाकरण हेतु नपाध्यक्ष ने की अपील –
कवर्धा शहर अंतर्गत 4 स्थानों में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को जिला अस्पताल एवं शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। इसके अलावा फ्रंट लाईन वर्कर एवं 18-44 वर्ष के आयु के अंत्योदय, बीपीएल एवं सामान्य श्रेणी के हितग्राहियों का टीकाकरण स्वामी करपात्री जी हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया जा रहा है। आप सभी कवर्धावासियों से अपील करता हूं कि टीकाकरण अवश्य लगावें ताकि हम कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से जंग जीत सके। कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों में अनेक प्रकार की भ्रांतियां फैली थी, जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। लोग समझने लगे है उसके परिणाम स्वरूप हमारे सामने ही कोविड टीकाकरण लगाने हेतु घर से निकलने लगे हैैं। कोविड टीकाकरण लगाकर अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। टीकाकरण से किसी प्रकार का नुकसान नही है बल्कि हम संक्रमण से लड़ने हेतु पूर्ण तैयार है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व जिला कोविड टीकाकरण नोडल अधिकारी विजय दयाराम के., नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, पार्षद संतोष यादव, अनुविभागीय अधिकारी विनय सोनी, डिप्टी कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, तहसीलदार और सहायक अभियंता एम.एल. कुर्रे मौजूद थे।