दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : कोरोना और फूड पॉइजनिंग से 10 नक्सलियों की मौत, नए स्ट्रेन का बढ़ा अधिक ख़तरा
दंतेवाड़ा। नक्सलियों को कोरोना ने चपेट में ले लिया है। कोरोना नक्सलियों के गढ़ में भी अपना तांडव मचा रहा है। खबर है कि 10 नक्सलियों के कोरोना और फूड पॉइजनिंग की वजह से मौत हो गई है।
एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि जिन 10 नक्सलियों की मौत हुई है। वे सभी कोरोना से पीड़ित थे, फिलहाल इसकी जांच चल रही हैं।
बता दें कि दंतेवाड़ा में बीते दिनों बड़ी संख्या में नक्सलियों के बीमार होने की खबर सामने आई थी। वहीं, आज मौत की खबर ने चौंका दिया है। नक्सलियों के बीच कोरोना को फैलते देख अधिकारियों ने मदद की भी बात कही थी।