गेवरा/दीपका : SECL प्रबंधन को चकमा देकर भाग निकला कोरोना संक्रमित, लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा, थाने में अपराध दर्ज
गेवरा/दीपका। प्रशासन ने संक्रमण को नियंत्रित करने खदान के एंट्री पॉइंट में रोड सेल के चालक और हेल्परों का कोविड टेस्ट कराने का निर्णय लिया है, जिसके तहत प्रशासन व प्रबंधन द्वारा मिलकर सभी ट्रक चालकों और हेल्परों का कोरोना टेस्ट खदान के 7 नंबर बेरियल में कराया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, 7 नंबर बेरियर में कोरोना जांच के दौरान रतनपुर रानी गांव निवासी राम प्रसाद कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसे 8 मई को तत्काल मेडिसिन किट देकर प्रगति नगर के स्नेह मिलन क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया। लेकिन आज 11 मई को सुबह पेशाब करने के बहाने बाहर निकालकर चकमा देकर संक्रमित रामप्रसाद फरार हो गया। वही, रामप्रसाद को बार बार फोन लगाया जा रहा है लेकिन वह अपना फोन नहीं उठा रहा। रामप्रसाद की इस हरकत से लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
वही, कोरोना संक्रमित रामप्रसाद के फरार होने की खबर मिलते ही खदान क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दीपका प्रबंधन से सहायक सुरक्षा निरीक्षक डी.एस. पासवान ने थाने में कोरोना संक्रमित फरार रामप्रसाद के खिलाफ संक्रमण फैलाने के मामले में धारा 269/270 के तहत पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।