गेवरा/दीपका : ‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस’ आज, भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ BMS ने नर्स बहनों का किया सम्मान
गेवरा/दीपका। ‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस’ के अवसर में भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन BMS दीपका ने प्रगति नगर एसईसीएल डिस्पेंसरी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगर में जाकर नर्स बहनों का सम्मान किया। इस दौरान कोरोना के इस कठिन समय पर नर्सिंग स्टॉफ द्वारा दी जा रही सेवाओं का हृदय से धन्यवाद दिया।
इस महामारी के दौरान चिकित्सीय स्टाफ ने अपना सब कुछ झोंका हुआ है। इनमें नर्स बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं। नर्स एक मां, एक बहन के रूप में मरीजों की सेवा करती हैं। इस रिश्ते को बखूबी निभाने के कारण इन्हें सिस्टर का उपनाम दिया गया है। नर्स अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज करती है। वह अपने घरों से दूर, परिवार से दूर रहकर दिन और रात अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर रही हैं। नर्सों को इस पेशे से जुड़ी खुशियों के साथ-साथ कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से लक्ष्मण चंद्रा, अश्वनी मिश्रा, शिवकुमार त्रिपाठी, संदीप मानिकपुरी, डालचंद सोनी, लवलेश भार्गव, रमेश गुरुद्वान, मनमीत सिंह, गोकुल कौशिक सहित भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।