breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : कई जिलों के एसपी में बदलाव, IG आनंद छाबड़ा को एंटेलीजेंस की जिम्मेदारी, पढ़ें आदेश

रायपुर। राज्य सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसके पहले पांच नए जिलों में ओएसडी की नियुक्ति करने के साथ 17 आईएएस अधिकारियों को तबादला किया था। अब कई जिलों के एसपी बदले गए हैं। बता दें कि 15 IPS के तबादले किए गए हैं।
राज्य शासन द्वारा वरिष्ठ आई.पी.एस. अधिकारियों के स्थानान्तरण आदेश जारी.#IPSTransfers #breaking #Chhattisgarh pic.twitter.com/KJO5UchCxd
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 25, 2022
रायपुर आईजी आनंद छाबड़ा को आईजी एंटेलीजेंस की जिम्मेदारी दी गई है। रायपुर आईजी की कमान IPS ओपी पॉल को दी गई है।