कबीरधाम : जिला फ्रंटलाइन वर्कर्स वैक्सिनेशन में दे रहें आहुति, 20% रिजर्व कोरोना टीका, जानियें कितनों ने लगवाया वैक्सीन
कबीरधाम । 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण जिले में जारी है। लोग टीकाकरण के लिए केंद्रों तक पहुंच रहे हैं।
बता दे कि फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी कोरोना वैक्सीन लग रही है, जिनके लिए अलग केंद्र स्थापित किए गए हैं। राज्य शासन द्वारा भेजी गई कोरोना वैक्सीन में से 20% फ्रंटलाइन वर्कर के लिए आरक्षित है।
जिला प्रशासन ने बताया कि कबीरधाम के लिए 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए दूसरी खेप में 10000 वैक्सीन मिली हैं। वही राज्य सरकार के निर्देश पर इसमें से 20 प्रतिशत यानि 2000 वैक्सीन फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए रिजर्व रखकर टिकाकरण किया जा रहा है।
कौन है फ्रंटलाइन वर्कर्स की कैटेगिरी में पात्र –
फ्रंटलाइन वर्कर्स के कैटेगिरी से पत्रकारों के लिए शहरी स्वास्थ्य केंद्र कवर्धा, अधिवक्ताओं के लिए जिला अस्पताल व शेष अन्य सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स जिसमें सभी शिक्षनगण, समस्त शासकीय कर्मचारी या अर्ध शासकीय कर्मचारी जिनकी कोविड में किसी भी प्रकार की सेवाएं ली जा रही है, वे लोग व उनके परिवार जन, होटल्स संचालक, वर्कर्स व उनके परिवार जन, सब्जी, फल विक्रेता आदि शामिल हैं।
1000 लोगों को लग चुका है वैक्सीन –
इनके लिए कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार से टीकाकरण शिविर शुरू किया गया है। इस वर्ग से 1000 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है, अगली खेप मिलने तक केवल 1000 वैक्सीन ही शेष है। अतः इस वर्ग में आने वाले लोग अपना टिकाकरण शीघ्र सुनिश्चित कर लें।