कोरबा
कोरबा : डीजल चोर गिरफ्तार, खदान के अधिकारियों की मिली जुली सरकार, तभी तो लगातार हो रही चोरियां
कोरबा। कुसमुंडा खदान में तैनात CISF व त्रिपुरा रायफल के साथ खदान में डियूटी दे रहे हैं पर भी चोरी का मामला थम नहीं रहे हैं।
बता दे कि इन मामलों से साफ है कि कहीं ना कहीं खदान के अधिकारियों की मिली जुली सरकार है, जिसकी वजह से चोर चोरी करने में सफल हो पा रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने कुसमुंडा थाना प्रभारी एस सोनवानी को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर सर्वमंगला नगर बेरियर के पास आरोपी को दबोचा। उसके अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गए। वही डीजल से भरी 22 जरीकेन जो 35, 35 लीटर को जब्त किया गया, जो लम सम 770 लीटर अनुमानित किया गया है।
आरोपी सेलवम बराई उर्फ चेलवा पिता रामदास उम्र 35 वर्ष बुलेरो टैंकर क्रमांक CG10B2692 का चालक है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।